चंबा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मच गई है. एक तरफ जहां जानमाल को भारी नुकसान हो रहा है, वहीं कई जगह बादल फटने की सूचना भी मिल रही है.
भारी बारिश के कारण डलहौजी, सलूनी और तीसा में भूस्खलन होने से दो दर्जन से अधिक मार्ग बंद हो गए हैं जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग बंद होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई हैं.
ये भी पढें: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से, इन्वेस्टर्स मीट समेत इन मुद्दे पर हंगामे के आसार
एसई डलहौजी दिवाकर पठानिया ने कहा कि भारी बारिश से 50 से अधिक मार्ग बंद हैं. उन्होंने कहा कि मार्ग बहाल करने के लिए मशीनें लगी हुई हैं, शाम तक सभी मार्ग बहाल कर दिए जाएंगे.