चंबा: हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस अभियान में परिवहन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. चंबा जिला के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय बालू में स्कूली बच्चों सहित निजी बस संचालकों के साथ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बैठक की. इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी.
लाखों लोग होते हैं सड़क दुर्घटना का शिकार
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि हर साल लाखों की संख्या में लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. परिवहन विभाग भी लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले कई दिनों से डटा हुआ है.
लोगों की जिंदगी बचाना मकसद
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि हर साल देश में डेढ़ लाख लोग सड़क हादसों के शिकार होते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद लोगों की जिंदगी बचाना है. इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम के अलावा लोगों को अलग-अलग सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नाहन में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता, पुलिस और IRB बटालियन के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा