चंबा: कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर के लिए चुनाव प्रचार करने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी से विधायक विवोध गुप्ता चंबा पहुंचे. विवोध गुप्ता ने चंबा में नुक्कड़ सभाएं की और जनता से किशन कपूर के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में हैं. 19 मई को हिमाचल में लोकसभा की चार सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे में हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों सियासी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी से विधायक विवोध गुप्ता चंबा पहुंचे. विवोध गुप्ता ने बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर के पक्ष में वोट अपील की.
पढ़ें- देश के साथ अन्याय करने वाली कांग्रेस कर रही न्याय की बात, जनता देगी जवाब…
विवोध गुप्ता ने डलहौजी विधानसभा की टप्पर पंचायत में चार से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं की. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर ने कहा कि वे जनता से अपील करते हैं कि वे बीजेपी के पक्ष में वोट करें ताकि देश सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव राष्ट्रहित और देशहित पर लड़ा जा रहा है.
![vivodh gupta in chamba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3269642_vivodh-gupta.png)
राजौरी से विधायक विवोध गुप्ता ने कहा कि रविवार को चंबा में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली हुई. जिसमें भारी जनसैलाब देखने को मिला. उन्होंने कहा कि वे भी किशन कपूर के लिए प्रचार करने आये हैं ताकि हम किशन कपूर को जीत दिला कर लोकसभा भेजें और पीएम मोदी की सरकार एक बार फिर देश में आए.
पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, BJP कार्यकर्ताओं को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
पढ़ें- आप अनुराग को सांसद बनाइए, बड़ा नेता मैं बनाऊंगा- अमित शाह