चंबा: जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, किसानों के भी चहरे खिल उठे हैं.
गौरतलब है कि जून का महीना अपने अंतिम दिनों की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में गर्मी भी लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि, बुधवार को जिला चंबा के तमाम पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
बता दें कि जून के महीने में गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक भी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. वहीं, चंबा के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों किसानों ने मक्की की फसल बीजी हुई है. ऐसे में बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर आई है.
ये भी पढे़ं-राज्य सरकार 4 हफ्तों में HC को सौंपेगी दागी अधिकारियों की लिस्ट, कई अफसरों पर गिरेगी गाज