चंबा: हिमाचल प्रदेश में बारिश, भूस्खलन और बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया है. सूबे के छह जिले बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है. कई जगहों पर पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही ठप है.
ताजा मामला जनजातीय क्षेत्र भरमौर का है. भारी बारिश के चलते यहां रावी नदी पर बने दो पुलों के वजूद पर संकट खड़ा हो गया है. होली मार्ग के पास रावी नदी पर स्थित सिंयूर पुल के ठीक ऊपर पहाड़ी दरकने से पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस वजह से इस पर आवाजाही बंद है. वहीं, बारिश की वजह से त्यारी पुल को भी नुकसान पहुंचा है.
मिली जानकारी के अनुसार पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से सैकड़ों लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. कई जगहों पर लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.