चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज सालवी भावला सोह नैला सड़क का शिलान्यास करने के लिए आ रहे थे, लेकिन विधानसभा उपाध्यक्ष का काफिला गुजरने से पहले ही सालवी गांव के लोगों ने बीच रास्ते में पत्थर रखकर सड़क को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए. लोग सालवी-भावला-सोह-नैला सड़क के दाएं तरफ सुरक्षा दीवार लगाने की मांग कर रहे थे.
हालंकि पुलिस के जवान भी लोगों समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गांव के लोग समझने को तैयार नहीं थे. लोगों ने कहा उन्हें लिखित में चाहिए कि सड़क के दाएं तरफ लोकनिर्माण विभाग सुरक्षा दीवार लगाएगा. बड़ी मुश्किल से पुलिस और लोकनिर्माण विभाग ने मामला शांत किया, लेकिन इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने आने से मना कर दिया.
इस बात पर लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया. करीब 2 घंटे तक सालवी से घुंडेल मार्ग को लोगों ने बंद रखा यही वजह रही कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज शिलान्यास करने नहीं पहुंच पाए. वहीं, दूसरी ओर लोगों की माने तो उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष से काफी उम्मीद थी, लेकिन उनके नहीं आने से सभी उम्मीदें धरी की धरी रह गई.
रोज करना पड़ता है कई किलोमीटर पैदल सफर
सालवी भावला के लोगों को आज भी 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है. इसी को देखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने गांव के लिए सड़क सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन विरोध के चलते विधानसभा उपाध्यक्ष शिलान्यास करने नहीं पहुंचे. अब सड़क के लिए लोगों को कई वर्षों का इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः DSP सीमा पाहूजा की अगुवाई में गुड़िया के गुनहगार तक पहुंची थी CBI, एजेंसी ने जुटाई थे साइंटिफिक एवीडेंस