ETV Bharat / state

लोगों ने रोका विधानसभा उपाध्यक्ष का रास्ता, विरोध के चलते शिलान्यास करने नहीं पहुंचे हंसराज - Chamba latest news

चंबा में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज सालवी भावला सोह नैला सड़क का शिलान्यास करने के लिए आ रहे थे, तभी सालवी गांव के लोगों ने सड़क में पत्थर रख दिए और धरने पर बैठ गए. लोगों ने मांग कर रहे थे कि सालवी भावला सोह नैला सड़क  के दाएं तरफ सुरक्षा दीवार लगाई जाए.

People protest the assembly vice president in Chamba
फोटो
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:01 PM IST

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज सालवी भावला सोह नैला सड़क का शिलान्यास करने के लिए आ रहे थे, लेकिन विधानसभा उपाध्यक्ष का काफिला गुजरने से पहले ही सालवी गांव के लोगों ने बीच रास्ते में पत्थर रखकर सड़क को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए. लोग सालवी-भावला-सोह-नैला सड़क के दाएं तरफ सुरक्षा दीवार लगाने की मांग कर रहे थे.

हालंकि पुलिस के जवान भी लोगों समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गांव के लोग समझने को तैयार नहीं थे. लोगों ने कहा उन्हें लिखित में चाहिए कि सड़क के दाएं तरफ लोकनिर्माण विभाग सुरक्षा दीवार लगाएगा. बड़ी मुश्किल से पुलिस और लोकनिर्माण विभाग ने मामला शांत किया, लेकिन इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने आने से मना कर दिया.

वीडियो.

इस बात पर लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया. करीब 2 घंटे तक सालवी से घुंडेल मार्ग को लोगों ने बंद रखा यही वजह रही कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज शिलान्यास करने नहीं पहुंच पाए. वहीं, दूसरी ओर लोगों की माने तो उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष से काफी उम्मीद थी, लेकिन उनके नहीं आने से सभी उम्मीदें धरी की धरी रह गई.

रोज करना पड़ता है कई किलोमीटर पैदल सफर

सालवी भावला के लोगों को आज भी 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है. इसी को देखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने गांव के लिए सड़क सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन विरोध के चलते विधानसभा उपाध्यक्ष शिलान्यास करने नहीं पहुंचे. अब सड़क के लिए लोगों को कई वर्षों का इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः DSP सीमा पाहूजा की अगुवाई में गुड़िया के गुनहगार तक पहुंची थी CBI, एजेंसी ने जुटाई थे साइंटिफिक एवीडेंस

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज सालवी भावला सोह नैला सड़क का शिलान्यास करने के लिए आ रहे थे, लेकिन विधानसभा उपाध्यक्ष का काफिला गुजरने से पहले ही सालवी गांव के लोगों ने बीच रास्ते में पत्थर रखकर सड़क को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए. लोग सालवी-भावला-सोह-नैला सड़क के दाएं तरफ सुरक्षा दीवार लगाने की मांग कर रहे थे.

हालंकि पुलिस के जवान भी लोगों समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गांव के लोग समझने को तैयार नहीं थे. लोगों ने कहा उन्हें लिखित में चाहिए कि सड़क के दाएं तरफ लोकनिर्माण विभाग सुरक्षा दीवार लगाएगा. बड़ी मुश्किल से पुलिस और लोकनिर्माण विभाग ने मामला शांत किया, लेकिन इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने आने से मना कर दिया.

वीडियो.

इस बात पर लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया. करीब 2 घंटे तक सालवी से घुंडेल मार्ग को लोगों ने बंद रखा यही वजह रही कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज शिलान्यास करने नहीं पहुंच पाए. वहीं, दूसरी ओर लोगों की माने तो उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष से काफी उम्मीद थी, लेकिन उनके नहीं आने से सभी उम्मीदें धरी की धरी रह गई.

रोज करना पड़ता है कई किलोमीटर पैदल सफर

सालवी भावला के लोगों को आज भी 8 से 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है. इसी को देखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने गांव के लिए सड़क सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन विरोध के चलते विधानसभा उपाध्यक्ष शिलान्यास करने नहीं पहुंचे. अब सड़क के लिए लोगों को कई वर्षों का इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः DSP सीमा पाहूजा की अगुवाई में गुड़िया के गुनहगार तक पहुंची थी CBI, एजेंसी ने जुटाई थे साइंटिफिक एवीडेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.