चंबा: चुराह विधानसभा क्षेत्र के कोटि इलाके में किसी भी बैंक शाखा का नहीं होना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आधा दर्जन से अधिक पंचायतों का केंद्र बिंदु माने जाने वाले प्राहान्वी पंचायत के कोटि में कई बार लोगों ने किसी भी बैंक की शाखा खोलने की मांग पंचायतों के माध्यम से की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने के कारण एक बार फिर लोगों ने स्थानीय नेताओं और सरकार से मांग की है.
लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में तीन विभागों के एसडीओ कार्यालय हैं, जिनमें जलशक्ति, लोकनिर्माण और बिजली विभाग शामिल है. इसके अलावा दर्जनों स्कूल सहित छह पंचायतें शामिल हैं. मनरेगा के तहत मजदूरों को भुगतान करने के लिए और बुजुर्गों को अपनी पेंशन के लिए यहां से तीसा और पुखरी जाना पड़ता है.
अगर कोटि क्षेत्र में कोई भी बैंक की शाखा खुल जाती है, तो लोगों को बैंक संबंधी सुविधाएं घर द्वार मिलेंगी. वहीं, दूसरी ओर प्राहान्वी पंचायत के प्रधान रमेश चंद और उप प्रधान संजीव सूरज का कहना है कि हमने वर्ष 2016 से कई बार पंचायतों के माध्यम से प्रस्ताव डाले, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.
हालांकि कोटि कई पंचायतों का केंद्र बिंदु है, जहां बैंक शाखा खुलने से यहां के लोगों, कर्मचारियों, अधिकारियों सहित मनरेगा मजदूरों और पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा. ऐस में लोगों ने सरकार से मांग की है कि कोटि में किसी भी बैंक की शाखा को खोलने की कृपा करें, जिससे लोगों को सुविधाएं मिल सकें.
पढ़ें: जल्द मनाली के होटल्स में लौटेगी रौनक, 6 महीनों से पसरा है सन्नाटा