चंबाः जिला के ब्रंगाल बगी भनाड मार्ग पर पैराफिट नहीं होने की वजह से दिन रात सड़क हादसों का खतरा बना रहता है. इस मार्ग पर 3 तीन पंचायतों के लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन पैराफिट और क्रैश बैरियर नहीं होने के चलते यहां सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है.
इस मार्ग पर पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. अगर पैराफिट बने होते तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है. इसके अलावा इस मार्ग पर कई ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां क्रैश बैरियर का होना बहुत जरूरी है.
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पैराफिट नहीं होने के चलते सफर करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. कई बार इस मार्ग पर सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी विभाग अपनी गहरी नींद से नहीं जागा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर पैराफिट लगवाए जाएं.
ये भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा भव्य स्वागत, सोलन में होगा अभिनंदन समारोह