चंबा: जिला मुख्यालय के मुहल्ला ओबड़ी और सुलतानपुरा के लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हो रहे हैं. पिछले कई सालों से यहां के लोग इस पानी को फिल्टर करने की बात आईपीएच विभाग से कर चुके हैं, लेकिन विभाग बिना फिल्टर किए पानी को नाले से उठा कर लोगों के घर तक पहुंचा रहा है.
बता दें कि आईपीएच विभाग नाले के जिस कोने से पानी उठा रहा है वहां रास्ते में भी काफी गंदगी पड़ी हुई है. आलाम यह है कि नाले में लोग खुले में शौच करते हैं और वहीं गंदा पानी लोगों के घरों तक पीने के लिए पहुंचाया जा रहा है. हालांकि जहां पर इस पानी को इकट्ठा करने के लिए जो टैंक बनाया गया है उसे विभाग ने ढंक दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके घरों में विभाग की तरफ से जो पीने का पानी की सप्लाई दी जा रही है, वह बिना फिल्टर किए ही उनके घरों तक पहुंचाई जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार विभाग से इस पानी को साफ और फिल्टर करवाने की बात कही गई है, लेकिन विभाग अभी तक उनकी इस मांग को पूरा नहीं कर सका.
ये भी पढ़ें: 18 बेटों की मौत से दुखी होकर राजा ने श्री कृष्ण को सौंप दिया था राजपाठ...जानिए पूरी कहानी