ETV Bharat / state

चंबा: अवैध रूप से चल रहा डलहौजी का तलेरू बोटिंग प्वाइंट, बंद करने के आदेश - डलहौजी का तलेरू बोटिंग प्वाइंट

चंबा जिले के डलहौजी के तहत आने वाले तलेरू बोटिंग प्वाइंट (Taleru boating point of Dalhousie) का बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. ये आदेश पर्यटन विभाग की ओर से जारी हुए हैं. विभाग का कहना है कि उक्त स्थान पर पर्यटकों की जान को जोखिम में डालकर बोटिंग करवाई जा रही है. ऐसे में विभाग ने बोटिंग प्वाइंट का संचालन करने वालों का नोटिस जारी किया है.

Taleru boating point of Dalhousie
Taleru boating point of Dalhousie
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 5:17 PM IST

तलेरू बोटिंग प्वाइंट को बंद करने के आदेश.

चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी के अंतर्गत आने वाले तलेरू नामक स्थान पर अवैध तरीके से पर्यटकों की जान को जोखिम में डालकर बोटिंग करवाई जा रही है. ऐसे में अगर कोई हादसा होता है, तो उसका जिम्मेवार कौन होगा ? उक्त बोटिंग प्वाइंट का संचालन करने वाले लोगों को पर्यटन विभाग ने नोटिस जारी कर उसे बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं. क्योंकि तलेरू बोटिंग प्वाइंट का संचालन करने वालों का एग्रीमेंट 9 जुलाई, 2022 को खत्म होने के बाद भी अवैध तरीके से पर्यटकों की जान को जोखिम में डालकर बोटिंग करवाई जा रही है. जिस पर पर्यटन विभाग चंबा ने कड़ा संज्ञान लिया है.

पर्यटन विभाग को भी इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं की उक्त स्थान पर अवैध तरीके से बोटिंग करवाई जा रही है. जिसके बाद पर्यटन विभाग चंबा ने बोटिंग प्वाइंट का संचालन करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया है और उसका जवाब भी मांगा है. इसके अलावा पर्यटन विभाग ने पर्यटन निदेशक शिमला को पत्र लिखकर राय मांगी है और कहा है की उक्त बोटिंग का संचालन करने वाले लोगों का एग्रीमेंट 9 जुलाई 2022 से खत्म हो चुका है. उसमें किस तरह की कार्रवाई करनी है.

वहीं, जिला प्रशासन के भी सख्त निर्देश हैं की उक्त स्थान पर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए. जिस पर पर्यटन विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. हालंकि पर्यटन विभाग का ये भी कहना है कि बोटिंग प्वाइंट (Taleru boating point of Dalhousie) का संचालन करने वालों का एक मामला उच्च न्यायालय में भी चल हुआ है. लेकिन उसके बावजूद अवैध तरीके से हो रही गतिविधियों को रोकने के लिए पर्यटन विभाग सख्त है.

वहीं, दूसरी और जिला पर्यटन अधिकारी निशांत ठाकुर ने कहा की तलेरू बोटिंग प्वाइंट में अवैध तरीके से हो रही गतिविधियों को लेकर पर्यटन विभाग ने नोटिस जारी किया है और उन्हें गतविधियों को बंद करने के लिए कहा गया है. क्योंकि जब हम वहां जाते हैं तो उनकी गतिविधियों नहीं दिखती. लेकिन उनका एग्रीमेंट 9 जुलाई 2022 को खत्म हो गया है. ऐसे में हमे जिला प्रशासन के भी निर्देश हैं की इन गतिविधियों को बंद करवाया जाए. हमने निदेशक पर्यटन विभाग शिमला को भी पत्र लिखा है और उनसे राय मांगी है ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके. (Taleru boating point Chamba).

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू की रैली में IPS अफसर की मौत, ड्यूटी पर तैनात थे साजु राम राणा, अचानक रुकी दिल की धड़कन

तलेरू बोटिंग प्वाइंट को बंद करने के आदेश.

चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी के अंतर्गत आने वाले तलेरू नामक स्थान पर अवैध तरीके से पर्यटकों की जान को जोखिम में डालकर बोटिंग करवाई जा रही है. ऐसे में अगर कोई हादसा होता है, तो उसका जिम्मेवार कौन होगा ? उक्त बोटिंग प्वाइंट का संचालन करने वाले लोगों को पर्यटन विभाग ने नोटिस जारी कर उसे बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं. क्योंकि तलेरू बोटिंग प्वाइंट का संचालन करने वालों का एग्रीमेंट 9 जुलाई, 2022 को खत्म होने के बाद भी अवैध तरीके से पर्यटकों की जान को जोखिम में डालकर बोटिंग करवाई जा रही है. जिस पर पर्यटन विभाग चंबा ने कड़ा संज्ञान लिया है.

पर्यटन विभाग को भी इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं की उक्त स्थान पर अवैध तरीके से बोटिंग करवाई जा रही है. जिसके बाद पर्यटन विभाग चंबा ने बोटिंग प्वाइंट का संचालन करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया है और उसका जवाब भी मांगा है. इसके अलावा पर्यटन विभाग ने पर्यटन निदेशक शिमला को पत्र लिखकर राय मांगी है और कहा है की उक्त बोटिंग का संचालन करने वाले लोगों का एग्रीमेंट 9 जुलाई 2022 से खत्म हो चुका है. उसमें किस तरह की कार्रवाई करनी है.

वहीं, जिला प्रशासन के भी सख्त निर्देश हैं की उक्त स्थान पर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए. जिस पर पर्यटन विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. हालंकि पर्यटन विभाग का ये भी कहना है कि बोटिंग प्वाइंट (Taleru boating point of Dalhousie) का संचालन करने वालों का एक मामला उच्च न्यायालय में भी चल हुआ है. लेकिन उसके बावजूद अवैध तरीके से हो रही गतिविधियों को रोकने के लिए पर्यटन विभाग सख्त है.

वहीं, दूसरी और जिला पर्यटन अधिकारी निशांत ठाकुर ने कहा की तलेरू बोटिंग प्वाइंट में अवैध तरीके से हो रही गतिविधियों को लेकर पर्यटन विभाग ने नोटिस जारी किया है और उन्हें गतविधियों को बंद करने के लिए कहा गया है. क्योंकि जब हम वहां जाते हैं तो उनकी गतिविधियों नहीं दिखती. लेकिन उनका एग्रीमेंट 9 जुलाई 2022 को खत्म हो गया है. ऐसे में हमे जिला प्रशासन के भी निर्देश हैं की इन गतिविधियों को बंद करवाया जाए. हमने निदेशक पर्यटन विभाग शिमला को भी पत्र लिखा है और उनसे राय मांगी है ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके. (Taleru boating point Chamba).

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू की रैली में IPS अफसर की मौत, ड्यूटी पर तैनात थे साजु राम राणा, अचानक रुकी दिल की धड़कन

Last Updated : Jan 3, 2023, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.