चंबा: जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नकरोड़ बाजार में एटीएम नहीं होने से 15 पंचायतों की पच्चीस हजार की आबादी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नकरोड़ बाजार 15 पंचायतों का केंद्र बिंदु है जहां लोग प्रतिदिन आते हैं और यहां से काफी दूर दराज इलाकों के लिए सामान लेकर जाते हैं, लेकिन एटीएम सुविधा नहीं होने से लोगों को पैसे निकालने के लिए लोगों को तीसा का रुख करना पड़ता है. जिससे लोगों का पूरा दिन बर्बाद हो जाता है.
हालांकि इन पंचायतों में लोगों के पास एटीएम कार्ड तो है, लेकिन एटीएम की सुविधा नहीं होने से उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है. जिससे कई बार आपात स्थिति में लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है. ऐसे में इन पंचायतों के लोगों ने मांग करते हुए कहा है कि सरकार नकरोड़ में किसी भी बैंक का एटीएम खोल दे ताकि हजारों की आबादी को पैसे निकालने में दिकते ना हो सके.
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि नकरोड बाजार में एटीएम सुविधा नहीं होने से 15 पंचायतों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार आपात स्थिति में पैसों की जरूरत पड़ जाती है, लेकिन एटीएम नहीं होने से हमें काफी दूर तक जाना पड़ता है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार यहां पर एटीएम खोल दे जिससे हमें हैं सुविधा मिल पाए.
ये भी पढ़ें- सुनो सरकार...इस विधवा तक नहीं पहुंचा आपका विकास, ये है BPL परिवारों की हकीकत