चंबा: जिला की तलानील धार के पास मवेशियों के लिए घास लेने गए मां-बेटे की भूस्खलन की जद में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद सदर थाना चंबा से एसएचओ शाकिनी कपूर की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से पत्थरों के नीचे दबे महिला और उसके बेटे के शवों को बाहर निकाला.
वहीं, राजस्व विभाग के तहसीलदार और संबंधित क्षेत्र के पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. ग्राम पंचायत जडेरा-साहो के पूर्व जिला परिषद सदस्य लियाकत खान ने बताया कि बुधवार को मल्ला गांव की एक महिला अपने बेटे को लेकर पास की ही धार पर घास काटने के लिए गई थी.
पढ़ें: नाहन से रेफर किए गए डेढ़ महीने के बच्चे की चंडीगढ़ में मौत, कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव
पढ़ें: बिलासपुर में 19.2 प्रति हजार व्यक्ति की दर से हो रहे कोरोना टेस्ट, राष्ट्रीय औसत 17.4