ETV Bharat / state

भरमौर-पांगी के लोगों की होगी लॉकडाउन के बीच घर वापसी, सीएम ने दिया आश्वासन - curfew pass for tribal people stuck in lockdown

लॉकडाउन में फसे भरमौर-पांगी के लोगों के लिए विधायक जियालाल कपूर ने सीएम जयाराम के साथ फोन पर बात की. जिसके बाद उन्हें सीएम से जल्द उचित व्यवस्था का आश्वासन मिला है.साथ ही सीएम ने जिला के सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

tribal area pangi bharmour
भरमौर-पांगी के लोगों की होगी घर वापसी
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 11:20 AM IST

चंबाः लॉकडाउन के चलते कांगड़ा जिला समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे भरमौर-पांगी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. भरमौर-पांगी के विधायक जियालाल कपूर के आग्रह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिलाधीशों को आगामी आदेश जारी कर दिए हैं.

लिहाजा पास से संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद क्षेत्र के फंसे लोगों की घर वापसी हो पाएगी. बता दें कि सर्दियों में भरमौर-पांगी के लोग निचले इलाकों की ओर परिवार सहित पलायन कर जाते हैं और गर्मियों के शुरू होते ही भरमौर पांगी की राह पकड़ लेते हैं.

इस बार कोरोना माहामारी के चलते लॉकडाउन में यह लोग कांगड़ा समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में फस गए हैं. जिस कारण वह समय पर अपने सेब बगीचों और जमीनों पर काम नहीं कर पाने के कारण परेशान हो चुके हैं.

इस क्षेत्र के लोगों की अजीविका का साधन कृषि और बागवानी ही है. बहरहाल क्षेत्र के लोगों से जुड़ा मामला जियालाल ने सीएम के समक्ष उठाया है. जिस पर उन्हें सीएम की ओर से आश्वासन मिला है.

भरमौर पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर व पांगी वासियों के घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात हुई है.

tribal area pangi bharmour
विधायक जियालाल कपूर

जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इन लोगों की घर वापसी के लिए संबंधित जिलों के जिलाधीशों को निर्देश दिए गए हैं, कि इन लोगों की घर वापसी के लिए उचित व्यवस्था का प्रावधान किया जाए.

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि प्रदेश के जिला कांगड़ा, सोलन व ऊना में भरमौर व पांगी के लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इन लोगों का अपने क्षेत्रों में खेती-बाड़ी व बागवानी का कार्य अधर में लटका हुआ है.

लिहाजा यह लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए संबंधित जिलों के डीसी से ऑनलाइन या ऑफलाइन कर्फ्यू पास के लिए आवेदन करें, ताकि यह लोग समय पर अपने क्षेत्रों में पहुंचकर कृषि व बागवानी के कार्यों को कर सकें.

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि पांगी उपमंडल में पहुंचने के वाया जम्मू किश्तवाड़ व साच पास दर्रा और रोहतांग अभी बंद है. इन लोगों को पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है. जियालाल कपूर ने मुख्यमंत्री का विशेष रुप से आभार व्यक्त किया है.

पढ़ेंः IGMC में सफाई कर्मियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, 2 घंटे काम बंद कर दी आंदोलन की चेतावनी

चंबाः लॉकडाउन के चलते कांगड़ा जिला समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे भरमौर-पांगी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. भरमौर-पांगी के विधायक जियालाल कपूर के आग्रह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिलाधीशों को आगामी आदेश जारी कर दिए हैं.

लिहाजा पास से संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद क्षेत्र के फंसे लोगों की घर वापसी हो पाएगी. बता दें कि सर्दियों में भरमौर-पांगी के लोग निचले इलाकों की ओर परिवार सहित पलायन कर जाते हैं और गर्मियों के शुरू होते ही भरमौर पांगी की राह पकड़ लेते हैं.

इस बार कोरोना माहामारी के चलते लॉकडाउन में यह लोग कांगड़ा समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में फस गए हैं. जिस कारण वह समय पर अपने सेब बगीचों और जमीनों पर काम नहीं कर पाने के कारण परेशान हो चुके हैं.

इस क्षेत्र के लोगों की अजीविका का साधन कृषि और बागवानी ही है. बहरहाल क्षेत्र के लोगों से जुड़ा मामला जियालाल ने सीएम के समक्ष उठाया है. जिस पर उन्हें सीएम की ओर से आश्वासन मिला है.

भरमौर पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर व पांगी वासियों के घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात हुई है.

tribal area pangi bharmour
विधायक जियालाल कपूर

जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इन लोगों की घर वापसी के लिए संबंधित जिलों के जिलाधीशों को निर्देश दिए गए हैं, कि इन लोगों की घर वापसी के लिए उचित व्यवस्था का प्रावधान किया जाए.

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि प्रदेश के जिला कांगड़ा, सोलन व ऊना में भरमौर व पांगी के लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इन लोगों का अपने क्षेत्रों में खेती-बाड़ी व बागवानी का कार्य अधर में लटका हुआ है.

लिहाजा यह लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए संबंधित जिलों के डीसी से ऑनलाइन या ऑफलाइन कर्फ्यू पास के लिए आवेदन करें, ताकि यह लोग समय पर अपने क्षेत्रों में पहुंचकर कृषि व बागवानी के कार्यों को कर सकें.

विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि पांगी उपमंडल में पहुंचने के वाया जम्मू किश्तवाड़ व साच पास दर्रा और रोहतांग अभी बंद है. इन लोगों को पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है. जियालाल कपूर ने मुख्यमंत्री का विशेष रुप से आभार व्यक्त किया है.

पढ़ेंः IGMC में सफाई कर्मियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, 2 घंटे काम बंद कर दी आंदोलन की चेतावनी

Last Updated : Apr 24, 2020, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.