चंबा: जिला चंबा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज अपने क्वारसी दौरे के दौरान भेड़ पालकों के डेरे पर भी पहुंचे. इस दौरान विधायक डॉ. जनक राज ने डेरे में भेड़ पालकों के साथ बातें की और उनके साथ वहां बैठकर भोजन भी किया. वहीं, विधायक भेड़ पालकों को विकट परिस्थितियों में व्यवसाय चलाने में पेश आ रही परेशानियों से भी रुबरु हुए. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ भेड़ पालकों के डेरे पर गद्दियों याली गाना गुनगुनाते नजर आ रहे है. लिहाजा भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज की इस सादगी का सोशल मीडिया हर कोई कायल नजर आ रहा है.
विधायक डॉ. जनक राज का गद्दी समुदाय से ताल्लुक: बता दें कि मंगलवार को विधायक क्षेत्र के क्वारसी गांव के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने गांव में स्थित नाग देवता के मंदिर में शीश नवाजा और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. भाजपा मंडल भरमौर के अध्यक्ष रवि जुलकान समेत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उनके साथ इस दौरान मौजूद रहे. विधायक डॉ. जनक राज भी गद्दी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. समुदाय के लोगों का मुख्य व्यवसाय भेड़ पालन है. लेकिन मौजूदा समय में इस व्यवसाय में पेश आ रही दिक्कतों के चलते समुदाय के लोग इससे किनारा कर रहे हैं.
भेड़ पालन व्यवसाय से दूर हुई युवा पीढ़ी: बता दें कि भेड़ पालकों को आज के समय में अपने व्यवसाय को चलाए रखने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गद्दी समुदाय में खासकर युवा पीढ़ी इससे दूर होती जा रही है. युवाओं का अपने क्षेत्र से बाहर निकल कर काम करने की ओर रुझान बढ़ा है, जिसके चलते वह अपने परंपरागत व्यवसाय से किनारा कर रहे हैं. लिहाजा विधायक डॉ. जनक राज ने भेड़ पालकों के डेरे पर पहुंच कर उनकी समस्याओं को जानने की यह पहल की है. जिससे गद्दी समुदाय को उम्मीद है कि इससे उनके व्यवसाय में नई ऊर्जा का संचार होगा.
ये भी पढ़ें: चंबा के पांगी- भरमौर में बर्फबारी का दौर जारी, मैदानी इलाकों में बारिश