चंबाः जिला में मिनी मिंजर मेले से प्रसिद्ध सुरगानी छिंज मेले का वीरवार को आगाज हो गया है. यह मिनी मिंजर मेला तीन दिन तक चलेगा. मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या जगजीत सिंह के शिष्य माने जाने वाले सूफी गायक तारिक मालिक के नाम रही. छिंज मेला किसी भी समाज को जोड़ने का काम करता है. इस मेले को देखने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग आते हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ इस मिनी मिंजर मेले में खेलकूद प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती हैं. जहां एक तरफ कबड्डी और वॉलिबॉल खेला जाता है, वहीं, देश के नामी-गिरामी अखाड़ों के पहलवान भी हिस्सा लेते हैं.