ETV Bharat / state

मिनी मिंजर मेले का हुआ आगाज, जगजीत सिंह के गानों पर झूमे लोग - chamba

तीन दिवसीय मिनी मिंजर मेले का चंबा में हुआ शुभारंभ. सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं.

mini minjar fair
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 11:56 PM IST

चंबाः जिला में मिनी मिंजर मेले से प्रसिद्ध सुरगानी छिंज मेले का वीरवार को आगाज हो गया है. यह मिनी मिंजर मेला तीन दिन तक चलेगा. मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या जगजीत सिंह के शिष्य माने जाने वाले सूफी गायक तारिक मालिक के नाम रही. छिंज मेला किसी भी समाज को जोड़ने का काम करता है. इस मेले को देखने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग आते हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ इस मिनी मिंजर मेले में खेलकूद प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती हैं. जहां एक तरफ कबड्डी और वॉलिबॉल खेला जाता है, वहीं, देश के नामी-गिरामी अखाड़ों के पहलवान भी हिस्सा लेते हैं.

वीडियो

चंबाः जिला में मिनी मिंजर मेले से प्रसिद्ध सुरगानी छिंज मेले का वीरवार को आगाज हो गया है. यह मिनी मिंजर मेला तीन दिन तक चलेगा. मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या जगजीत सिंह के शिष्य माने जाने वाले सूफी गायक तारिक मालिक के नाम रही. छिंज मेला किसी भी समाज को जोड़ने का काम करता है. इस मेले को देखने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग आते हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ इस मिनी मिंजर मेले में खेलकूद प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती हैं. जहां एक तरफ कबड्डी और वॉलिबॉल खेला जाता है, वहीं, देश के नामी-गिरामी अखाड़ों के पहलवान भी हिस्सा लेते हैं.

वीडियो
Intro:चंबा का मिनी मिंजर मेला सुरगानी छिंज मेले का आगाज ,तीन दिन तक चलेगा मेला ,पहली संध्या रही सूफी गायक तारिक मालिक के नाम ,जगजीत के गानों से झूमें लोग ,

कहते हैं छिंज मेले किसी भी समाज को जोड़ने का अकाम करते है ,आज से चंबा जिला के मिनी मिंजर मेले नाम से शुरू होने वाले सुरगानी छिंज मेले का आज से शुभारंभ हो गया ,और इस मेले को देखने के लिए प्रदेश के लग जिलो से लोग आते है ,इस मेले को मिनी मिंजर मेला भी कहा जाता हैं ये मेला अगले तीन दिनों तक चलेगा और यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ खेलकूद परतियोगिता भी इस मेले का आकर्षण रहती हैं जहाँ एक तरफ यहाँ कबड्डी और बोलिबाल खेला जाता है इसके लावा देश के नमी गिरामी अखाड़ों के पहलवान भी हिसा लेते हैं ,Body:आज सुरगानी मेले का पहला दिन था और आजकी पहली सांस्कृतिक संध्या चंबा के युवा में जगजीत के शिष्य माने जाने वाले तरीक मालिक के नाम रही ,Conclusion:तरीक मालिक ने जगजीत सिंह के एक से बढ़कर एक गाने गाकर सभी का मन मोह लिया ,चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल ,इस तरह के गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया ,पहली सांस्कृतिक संध्या कुलमिलाकर तरीक मालिक के नाम रही हैं ,अब का अन्य कार्यक्रमों की सूची के बाद अन्य कलाकार का नाम बताया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.