ETV Bharat / state

कोरोना सैंपल लेने गई टीम से उलझे प्रवासी मजदूर, किया हंगामा - कोरोना सैंपलिंग चंबा

चंबा में रह रहे प्रवासी परिवारों ने कोरोना सैंपलिंग करवाने से इनकार करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान प्रवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम व लोगों के साथ उलझ पड़े. डलहौजी के नायब तहसीलदार अजय सिंह ने पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. नायब तहसीलदार के काफी समझाने बुझाने के बाद ही प्रवासी लोग कोरोना टेस्ट करवाने के लिए माने.

Migrants created chaos with health department for corona testing in Banikhet
कोरोना सैंपलिंग के विरोध में स्वास्थ्य विभाग की टीम से उलझे प्रवासी
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 5:05 PM IST

चंबा: चंबा में रह रहे प्रवासी परिवारों ने कोरोना सैंपलिंग करवाने से इनकार करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान प्रवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम व लोगों के साथ उलझ पड़े. इसके चलते मौके पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. घटना का पता चलते ही डलहौजी के नायब तहसीलदार अजय सिंह ने पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. नायब तहसीलदार के काफी समझाने बुझाने के बाद ही प्रवासी लोग कोरोना टेस्ट करवाने के लिए माने.

महिलाओं के टेस्ट न कराने पर अड़े रहे प्रवासी

प्रवासी परिवार की महिलाओं का टेस्ट न करने की जिद्द पर अड़े रहे. पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रवासियों के हर परिवार के एक-एक व्यक्ति का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेजा. बनीखेत में 75 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से भी सैंपल जांचे गए. इस दौरान दो सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम में डॉ. विवेक शर्मा, स्वास्थ्य कर्मी नीलम ठाकुर, नंदिनी व नीलम और आशा वर्कर नीना शर्मा शामिल रहीं.

रैंडम सैंपलिंग में सहयोग की अपील

नायब तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि इन प्रवासी परिवारों के एक-एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए एकत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि अगर जांच में किसी के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसके पूरे परिवार के सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि वे स्वयं आगे आकर कोरोना सैंपलिंग करवाएं. इससे महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के नियमों के पालन से ही हम अपना बचाव कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: परीक्षाओं को स्थगित करने पर CM जयराम ने दिया बयान, कहा- सोशल मीडिया नहीं करेगा तय एग्जाम

चंबा: चंबा में रह रहे प्रवासी परिवारों ने कोरोना सैंपलिंग करवाने से इनकार करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान प्रवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम व लोगों के साथ उलझ पड़े. इसके चलते मौके पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. घटना का पता चलते ही डलहौजी के नायब तहसीलदार अजय सिंह ने पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. नायब तहसीलदार के काफी समझाने बुझाने के बाद ही प्रवासी लोग कोरोना टेस्ट करवाने के लिए माने.

महिलाओं के टेस्ट न कराने पर अड़े रहे प्रवासी

प्रवासी परिवार की महिलाओं का टेस्ट न करने की जिद्द पर अड़े रहे. पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रवासियों के हर परिवार के एक-एक व्यक्ति का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेजा. बनीखेत में 75 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से भी सैंपल जांचे गए. इस दौरान दो सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम में डॉ. विवेक शर्मा, स्वास्थ्य कर्मी नीलम ठाकुर, नंदिनी व नीलम और आशा वर्कर नीना शर्मा शामिल रहीं.

रैंडम सैंपलिंग में सहयोग की अपील

नायब तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि इन प्रवासी परिवारों के एक-एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए एकत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि अगर जांच में किसी के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसके पूरे परिवार के सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि वे स्वयं आगे आकर कोरोना सैंपलिंग करवाएं. इससे महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के नियमों के पालन से ही हम अपना बचाव कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: परीक्षाओं को स्थगित करने पर CM जयराम ने दिया बयान, कहा- सोशल मीडिया नहीं करेगा तय एग्जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.