ETV Bharat / state

डलहौजी में विंटर सीजन के दौरान सुरक्षित पर्यटन और अन्य सुविधाओं को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक

हिमाचल में सर्दी के मौसम में लोगों को परेशानी न हो इसको लेकर लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं, एसडीएम कार्यालय डलहौजी में विंटर सीजन के दौरान सुरक्षित पर्यटन व अन्य सुविधाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस दौरान एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए सभी सबंधित विभाग सभी तैयारियां पूर्ण कर लें, ताकि पर्यटन नगरी डलहौजी के आमजन एवं पर्यटकों को इस दौरान किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

Meeting in SDM office Dalhousie
विंटर सीजन को लेकर एसडीएम कार्यालय डलहौजी में बैठक
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Dec 4, 2022, 10:47 AM IST

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में विंटर सीजन के दौरान उपमंडल डलहौजी में सुरक्षित पर्यटन, सड़क, बिजली व पानी की सुविधाएं और बेहतर यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोनिवि, जलशक्ति विभाग, नगरपरिषद, पुलिस विभाग, होटल एसोसिएशन, और टैक्सी यूनियनों सहित एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. (Weather Update Himachal) (tourist city dalhousie)

बैठक में विंटर सीजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और सुझाव लिए गए, जिसमें एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए सभी सबंधित विभाग सभी तैयारियां पूर्ण कर लें. ताकि पर्यटन नगरी डलहौजी के आमजन एवं पर्यटकों को इस दौरान किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. बर्फबारी के दौरान पर्यटकों के लिए आवश्यकतानुरूप बचाव कार्यों के लिए आपात परिस्तिथियों से निपटने हेतु उपमंडलीय प्रशासन द्वारा होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन के सहयोग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में फसने पर पर्यटक त्वरित सहायता के लिए संपर्क कर सकें वहीं मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुरूप होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन खराब मौसम की स्तिथि से पर्यटकों को अवगत कर जागरूक करेंगे. (Snowfall in Himachal)

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बर्फबारी से निपटने के लिए चुस्त-दुरुस्त रहने के आदेश दिए. साथ ही पुलिस विभाग को भी डलहौजी व बनीखेत में वाहनों की सही पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस दौरान आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. बर्फबारी के दौरान फिसलन की आशंका के चलते बारा पत्थर से लक्कड़मंडी की ओर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा यदि बर्फबारी के दौरान कोई पर्यटक खजियार रोड की ओर से फंस जाते हैं तो उन्हें चम्बा के रास्ते से निकाला जाएगा. (Preparation in Dalhousie for winter season)

वहीं, बर्फबारी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मशीनरी भी तैनात की जाएगी ताकि सड़क मार्गों को शीघ्र बहाल किया जा सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान टैक्सी व फोर बाइ फोर गाड़ियों का भी किराया निर्धारित किया जाएगा. वहीं, जरूरतमंदों की मदद के लिए सर्दियों में एनजीओ गर्म वस्त्र भी वितरित करेंगे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आह्वान किया कि बर्फबारी दौरान यदि यदि कोई पर्यटक बर्फबारी मे फंस जाता है तो उनकी मदद को आगे आएं. वह प्रशासन को भी सूचना दें ताकि पर्यटक सुरक्षित रूप से डलहौजी बर्फबारी का आनंद ले सकें.

बता दें कि प्रदेश में किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर ने आवश्यक दवाओं का भंडारण कर लिया है. बिजली बोर्ड की ओर से भी सभी लाइनों का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही लाइनों के साथ लगते पेड़ों की आवश्यक काट छांट का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि सर्दी में अधिक परेशानी पेश न आए. (Snowfall in lahaul Spiti)

ये भी पढ़ें: Weather Update Himachal: हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, प्रदेश में 7 दिसंबर तक मौसम रहेगा साफ

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में विंटर सीजन के दौरान उपमंडल डलहौजी में सुरक्षित पर्यटन, सड़क, बिजली व पानी की सुविधाएं और बेहतर यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोनिवि, जलशक्ति विभाग, नगरपरिषद, पुलिस विभाग, होटल एसोसिएशन, और टैक्सी यूनियनों सहित एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. (Weather Update Himachal) (tourist city dalhousie)

बैठक में विंटर सीजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और सुझाव लिए गए, जिसमें एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए सभी सबंधित विभाग सभी तैयारियां पूर्ण कर लें. ताकि पर्यटन नगरी डलहौजी के आमजन एवं पर्यटकों को इस दौरान किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. बर्फबारी के दौरान पर्यटकों के लिए आवश्यकतानुरूप बचाव कार्यों के लिए आपात परिस्तिथियों से निपटने हेतु उपमंडलीय प्रशासन द्वारा होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन के सहयोग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में फसने पर पर्यटक त्वरित सहायता के लिए संपर्क कर सकें वहीं मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुरूप होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन खराब मौसम की स्तिथि से पर्यटकों को अवगत कर जागरूक करेंगे. (Snowfall in Himachal)

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बर्फबारी से निपटने के लिए चुस्त-दुरुस्त रहने के आदेश दिए. साथ ही पुलिस विभाग को भी डलहौजी व बनीखेत में वाहनों की सही पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस दौरान आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. बर्फबारी के दौरान फिसलन की आशंका के चलते बारा पत्थर से लक्कड़मंडी की ओर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा यदि बर्फबारी के दौरान कोई पर्यटक खजियार रोड की ओर से फंस जाते हैं तो उन्हें चम्बा के रास्ते से निकाला जाएगा. (Preparation in Dalhousie for winter season)

वहीं, बर्फबारी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में मशीनरी भी तैनात की जाएगी ताकि सड़क मार्गों को शीघ्र बहाल किया जा सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान टैक्सी व फोर बाइ फोर गाड़ियों का भी किराया निर्धारित किया जाएगा. वहीं, जरूरतमंदों की मदद के लिए सर्दियों में एनजीओ गर्म वस्त्र भी वितरित करेंगे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आह्वान किया कि बर्फबारी दौरान यदि यदि कोई पर्यटक बर्फबारी मे फंस जाता है तो उनकी मदद को आगे आएं. वह प्रशासन को भी सूचना दें ताकि पर्यटक सुरक्षित रूप से डलहौजी बर्फबारी का आनंद ले सकें.

बता दें कि प्रदेश में किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर ने आवश्यक दवाओं का भंडारण कर लिया है. बिजली बोर्ड की ओर से भी सभी लाइनों का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही लाइनों के साथ लगते पेड़ों की आवश्यक काट छांट का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि सर्दी में अधिक परेशानी पेश न आए. (Snowfall in lahaul Spiti)

ये भी पढ़ें: Weather Update Himachal: हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, प्रदेश में 7 दिसंबर तक मौसम रहेगा साफ

Last Updated : Dec 4, 2022, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.