ETV Bharat / state

Manimahesh Yatra 2023: उत्तर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा का कल होगा अधिकारिक आगाज, 23 सितंबर तक चलेगी यात्रा - manimahesh yatra start date

मणिमहेश यात्रा के तहत जन्माष्टमी पर्व का शाही स्नान बुधवार दोपहर बाद तीन बजकर 38 मिनट पर शुरू होगा, जोकि गुरुवार सात सितंबर दोपहर बाद 04 बजकर 15 मिनट तक चलेगा. बता दें कि 17 दिनों तक अधिकारिक तौर पर चलने वाली यात्रा को लेकर मणिमहेश न्यास एवं प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (Manimahesh Yatra 2023) (Manimahesh Yatra In Himachal)

Manimahesh Yatra will start from September 7
हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा का आगाज
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 6:20 PM IST

मणिमहेश यात्रा का कल होगा अधिकारिक आगाज

भरमौर: उतर भारत का प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा का आधिकारिक तौर पर आगाज गुरूवार को होने जा रहा है. जबकि यात्रा के तहत होने वाला जन्माष्टमी का शाही स्नान आज धार्मिक मान्यताओं के तहत 03 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो जाएगा और यह सात सिंतबर दोपहर बाद 04 बजकर 15 मिनट तक चलेगा. पंडित सुमन शर्मा जन्माष्टमी पर्व पर होने वाले स्नान का शुर्भ मूहर्त को बताते है कि इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व पर कृष्ण पावंग योग बन रहा है और रोहिणी नक्षत्र भी आ रहा है. उनकी मानें तो जन्माष्टमी पर्व पर इस वर्ष बहुत शुभ योग बन रहा है. उधर, 17 दिनों तक अधिकारिक तौर पर चलने वाली यात्रा को लेकर मणिमहेश न्यास एवं प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए है. साथ ही यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है. इसके अलावा पुलिस, होमगार्ड के जवानों के अलावा राहत व बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत पर्वतारोहियों ने भी यात्रा के अलग-अलग पड़ावों पर मोर्चा संभाल लिया है.

सेक्टरों में बांटे है यात्रा के विभिन्न पडाव: मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि यात्रा के विभिन्न पड़ावों को कुल तेरह सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक अधिकारी सहित अधीनस्थल स्टाफ की तैनाती की गई है. जबकि इन पर निगरानी रखने के लिए एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रा का पहला सेक्टर दुर्गेठी है. लूणा से खडामुख तक के हिस्से वाले इस सेक्टर में 27 सितम्बर तक टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. इसी तरह लाहल सेक्टर में खडामुख से सावनपुर तक का हिस्सा शामिल रहेगा. भरमौर सेक्टर में सावनपुर से पटटी नाला तक का हिस्सा और चैरासी सैक्टर में पुराना बस अड्डा से भरमाणी मंदिर तक का पैदल मार्ग वाला भाग शामिल किया गया है. साथ ही इसमें चैरासी मंदिर क्षेत्र भी शामिल रहेगा. राजौर सैक्टर में पट्टी नाला से सांदी तक का क्षेत्र शामिल है, जबकि हडसर सैक्टर में सांदी से हडसर-कुगति पुल तक का क्षेत्र है.

मणिमहेश यात्रा 2023
मणिमहेश यात्रा में क्या ना करें

11 कर्मचारी 27 सितंबर तक ड्यूटी पर रहेंगे तैनात: कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि धणछो सैक्टर में हडसर से धणछो तक का क्षेत्र शामिल रहेगा. इस सैक्टर में 11 कर्मचारी तैनात किए गए हैं जोकि साप्ताहिक ड्यूटी प्रदान करेंगे . सुंदरासी सेक्टर में धणछो से सुंदरासी तक का हिस्सा शामिल किया गया है. इसमें 11 कर्मचारी 27 सितंबर तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. गौरीकुंड सैक्टर में सुनराशि से गौरीकुंड तक का यात्रा क्षेत्र शामिल है व डल झील सैक्टर में गौरीकुंड से मणिमहेश झील तक का यात्रा क्षेत्र शामिल है. होली की ओर से वाया कलाह यात्रा के लिए कलाह सैक्टर स्थापित किया गया है. जिसमें लाके वाली देवी मंदिर से मणिमहेश वाया कलाह का क्षेत्र शामिल है. कुगति सैक्टर में मणिमहेश परिक्रमा क्षेत्र शामिल किया गया है. इसमें 07 सदस्यों की दो टीमें तैनात की गई हैं. कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि सेक्टर में तैनात टीमें भरमौर मुख्यालय में स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष में लगातार सूचनाएं प्रदान करते रहेंगे. सेक्टरों में वायरलेस की सुविधा रहेगी.

Manimahesh Yatra In Himachal
मणिमहेश यात्रा में क्या करें

ऑफलाइन पंजीकरण के लिए भरमौर में पांच केंद्र, बिना पंजीकरण नहीं होगी यात्रा: मणिमहेश न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन ने भरमौर में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर पांच केंद्र स्थापित किए गए है. जिनमें यात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. जबकि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन इससे काफी पहले आरंभ कर दी गई है. उन्होंने कहा कि होली घाटी के कलाह गांव से होकर मणिमहेश यात्रा करने वाले श्रद्वालुओं के लिए त्यारी पुल के पटोला में पंजीकरण केंद्र स्थापित किया गया है. इसी तरह मणिमहेश परिक्रमा यात्रा वाया कुगती करने वालों के लिए कुगती स्थित केंद्र में पंजीकरण की व्यवस्था है. वहीं, उपमंडल मुख्यालय भरमौर में भी यात्रियों के पंजीकरण हेतू केंद्र स्थापित कर दिया है. बिना पंजीकरण भरमौर से आगे की ओर रूख करने वालों का प्रंघाला में पंजीकरण करने का प्रबंध किया गया है. इसी तरह गूईनाला में भी न्यास एवं प्रशासन की ओर से पंजीकरण केंद्र स्थापित किया जाएगा. पंजीकरण को लेकर प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए प्रत्येक केंद्र में 24 घंटें कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिशिचत बनाया गया है. पंजीकरण व्यवस्था को लेकर मणिमहेश न्यास की ओर से एक नोडल आफिसर की भी तैनाती की गई है. एसडीएम का कहना है कि बिना पंजीकरण के किसी भी यात्री को डल झील की ओर रूख करने नहीं दिया जा रहा है.

Manimahesh Yatra In Himachal
मणिमहेश यात्रा में इन बातों का रखें ध्यान

700 पुलिस और 350 होमगार्ड के जवान है ड्यूटी पर तैनात: मणिमहेश यात्रा में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था समेत राहत व बचाव कार्यो के लिए 1050 जवानों को मोर्च पर तैनात किया गया है. इसमें 700 पुलिस औरर 350 होमगार्ड के जवान शामिल है. यह भी जवान यात्रा के 13 सेक्टरों में तैनात कर दिए गए है. जिला पुलिस प्रमुख अभिषेक यादव का कहना है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान पुलिस और गृहरक्षक के जवान भरमौर से लेकर डल झील तक तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि जिला के अति संवेदनशील होने के चलते लंगेरा से आगे चौकी पर चैकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के प्रवेश द्वारों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के कडे प्रबंध किए गए है. उन्होंने कहा कि पुलिस व होमगाॅर्ड के जवान सादे कपडों में भी यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर तैनात कर दिए गए है.

स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमें मणिमहेश यात्रा में तैनात: खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. मयंक शर्मा ने बताया कि मणिमहेश यात्रा में विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर स्थापित कर दिए है. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को ही विभाग की टीमें अपने-अपने शिविरों में पहुंच चुकी है और मौजूदा समय में वह सेवाएं प्रदान कर रहे है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मणिमहेश यात्रा में डल लेक, गौरीकुंड, सुंदरासी, धनछो, भरमाणी माता मंदिर, होली के जैलखडड, सिविल अस्पताल और इसके भरमौर स्थित स्टोर में चिकित्सा शिविर स्थापित किए है. जिनमें दवाईयां और आक्सीजन सिलेंडरों की प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि 23 सिंतबर तक विभाग की यह टीमें चिकित्सा शिविरों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी. उन्होंने कहा कि हडसर में एंबूलैंस के अलावा डेड बॉडी वैन की भी तैनाती की गई है.

मणिमहेश यात्रा में हेली टैक्सी सेवा भी प्रदान कर रही सुविधा: मणिमहेश यात्रा में हेली टैक्सी सेवा के जरिए भी श्रद्धालु डल झील की ओर रूख कर रहे है. इस मर्तबा हेली टैक्सी सेवा का जिम्मा थंबी एविएशन नामक कंपनी को सौंपा गया है. भरमौर से गौरीकुंड के लिए प्रति यात्री आने-जाने का किराया 9000 रूपए तय किया गया है. जबकि एक तरफ का किराया 4500 है. तीन सितंबर से हेली टैक्सी सेवा यहां पर आरंभ हो गई है. तीन दिनों में छह सौ से अधिक यात्रियों ने हेली टैक्सी सेवा में सफर किया गया है. मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा का कहना है कि हेली कंपनी की ओर से आनलाईन और आफलाईन दोनों स्तर पर टिकट बुकिंग की जा रही है. उन्होंने यात्रियों से आहवाहन किया है कि वह आन लाईन बुकिंग को तवज्जो दें, ताकि हेलीपैड वाले क्षेत्र में ज्यादा भीड़ की स्थिति पैदा ना हो.

ये भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2023: मणिमहेश यात्रा में मिलेगी BSNL Mobile Service, धनछो और गौरीकुंड में बीएसएनएल लगाएगा टावर

मणिमहेश यात्रा का कल होगा अधिकारिक आगाज

भरमौर: उतर भारत का प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा का आधिकारिक तौर पर आगाज गुरूवार को होने जा रहा है. जबकि यात्रा के तहत होने वाला जन्माष्टमी का शाही स्नान आज धार्मिक मान्यताओं के तहत 03 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो जाएगा और यह सात सिंतबर दोपहर बाद 04 बजकर 15 मिनट तक चलेगा. पंडित सुमन शर्मा जन्माष्टमी पर्व पर होने वाले स्नान का शुर्भ मूहर्त को बताते है कि इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व पर कृष्ण पावंग योग बन रहा है और रोहिणी नक्षत्र भी आ रहा है. उनकी मानें तो जन्माष्टमी पर्व पर इस वर्ष बहुत शुभ योग बन रहा है. उधर, 17 दिनों तक अधिकारिक तौर पर चलने वाली यात्रा को लेकर मणिमहेश न्यास एवं प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए है. साथ ही यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है. इसके अलावा पुलिस, होमगार्ड के जवानों के अलावा राहत व बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत पर्वतारोहियों ने भी यात्रा के अलग-अलग पड़ावों पर मोर्चा संभाल लिया है.

सेक्टरों में बांटे है यात्रा के विभिन्न पडाव: मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि यात्रा के विभिन्न पड़ावों को कुल तेरह सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक अधिकारी सहित अधीनस्थल स्टाफ की तैनाती की गई है. जबकि इन पर निगरानी रखने के लिए एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रा का पहला सेक्टर दुर्गेठी है. लूणा से खडामुख तक के हिस्से वाले इस सेक्टर में 27 सितम्बर तक टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. इसी तरह लाहल सेक्टर में खडामुख से सावनपुर तक का हिस्सा शामिल रहेगा. भरमौर सेक्टर में सावनपुर से पटटी नाला तक का हिस्सा और चैरासी सैक्टर में पुराना बस अड्डा से भरमाणी मंदिर तक का पैदल मार्ग वाला भाग शामिल किया गया है. साथ ही इसमें चैरासी मंदिर क्षेत्र भी शामिल रहेगा. राजौर सैक्टर में पट्टी नाला से सांदी तक का क्षेत्र शामिल है, जबकि हडसर सैक्टर में सांदी से हडसर-कुगति पुल तक का क्षेत्र है.

मणिमहेश यात्रा 2023
मणिमहेश यात्रा में क्या ना करें

11 कर्मचारी 27 सितंबर तक ड्यूटी पर रहेंगे तैनात: कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि धणछो सैक्टर में हडसर से धणछो तक का क्षेत्र शामिल रहेगा. इस सैक्टर में 11 कर्मचारी तैनात किए गए हैं जोकि साप्ताहिक ड्यूटी प्रदान करेंगे . सुंदरासी सेक्टर में धणछो से सुंदरासी तक का हिस्सा शामिल किया गया है. इसमें 11 कर्मचारी 27 सितंबर तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. गौरीकुंड सैक्टर में सुनराशि से गौरीकुंड तक का यात्रा क्षेत्र शामिल है व डल झील सैक्टर में गौरीकुंड से मणिमहेश झील तक का यात्रा क्षेत्र शामिल है. होली की ओर से वाया कलाह यात्रा के लिए कलाह सैक्टर स्थापित किया गया है. जिसमें लाके वाली देवी मंदिर से मणिमहेश वाया कलाह का क्षेत्र शामिल है. कुगति सैक्टर में मणिमहेश परिक्रमा क्षेत्र शामिल किया गया है. इसमें 07 सदस्यों की दो टीमें तैनात की गई हैं. कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि सेक्टर में तैनात टीमें भरमौर मुख्यालय में स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष में लगातार सूचनाएं प्रदान करते रहेंगे. सेक्टरों में वायरलेस की सुविधा रहेगी.

Manimahesh Yatra In Himachal
मणिमहेश यात्रा में क्या करें

ऑफलाइन पंजीकरण के लिए भरमौर में पांच केंद्र, बिना पंजीकरण नहीं होगी यात्रा: मणिमहेश न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन ने भरमौर में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर पांच केंद्र स्थापित किए गए है. जिनमें यात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. जबकि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन इससे काफी पहले आरंभ कर दी गई है. उन्होंने कहा कि होली घाटी के कलाह गांव से होकर मणिमहेश यात्रा करने वाले श्रद्वालुओं के लिए त्यारी पुल के पटोला में पंजीकरण केंद्र स्थापित किया गया है. इसी तरह मणिमहेश परिक्रमा यात्रा वाया कुगती करने वालों के लिए कुगती स्थित केंद्र में पंजीकरण की व्यवस्था है. वहीं, उपमंडल मुख्यालय भरमौर में भी यात्रियों के पंजीकरण हेतू केंद्र स्थापित कर दिया है. बिना पंजीकरण भरमौर से आगे की ओर रूख करने वालों का प्रंघाला में पंजीकरण करने का प्रबंध किया गया है. इसी तरह गूईनाला में भी न्यास एवं प्रशासन की ओर से पंजीकरण केंद्र स्थापित किया जाएगा. पंजीकरण को लेकर प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए प्रत्येक केंद्र में 24 घंटें कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिशिचत बनाया गया है. पंजीकरण व्यवस्था को लेकर मणिमहेश न्यास की ओर से एक नोडल आफिसर की भी तैनाती की गई है. एसडीएम का कहना है कि बिना पंजीकरण के किसी भी यात्री को डल झील की ओर रूख करने नहीं दिया जा रहा है.

Manimahesh Yatra In Himachal
मणिमहेश यात्रा में इन बातों का रखें ध्यान

700 पुलिस और 350 होमगार्ड के जवान है ड्यूटी पर तैनात: मणिमहेश यात्रा में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था समेत राहत व बचाव कार्यो के लिए 1050 जवानों को मोर्च पर तैनात किया गया है. इसमें 700 पुलिस औरर 350 होमगार्ड के जवान शामिल है. यह भी जवान यात्रा के 13 सेक्टरों में तैनात कर दिए गए है. जिला पुलिस प्रमुख अभिषेक यादव का कहना है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान पुलिस और गृहरक्षक के जवान भरमौर से लेकर डल झील तक तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि जिला के अति संवेदनशील होने के चलते लंगेरा से आगे चौकी पर चैकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के प्रवेश द्वारों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के कडे प्रबंध किए गए है. उन्होंने कहा कि पुलिस व होमगाॅर्ड के जवान सादे कपडों में भी यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर तैनात कर दिए गए है.

स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमें मणिमहेश यात्रा में तैनात: खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. मयंक शर्मा ने बताया कि मणिमहेश यात्रा में विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर स्थापित कर दिए है. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को ही विभाग की टीमें अपने-अपने शिविरों में पहुंच चुकी है और मौजूदा समय में वह सेवाएं प्रदान कर रहे है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मणिमहेश यात्रा में डल लेक, गौरीकुंड, सुंदरासी, धनछो, भरमाणी माता मंदिर, होली के जैलखडड, सिविल अस्पताल और इसके भरमौर स्थित स्टोर में चिकित्सा शिविर स्थापित किए है. जिनमें दवाईयां और आक्सीजन सिलेंडरों की प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि 23 सिंतबर तक विभाग की यह टीमें चिकित्सा शिविरों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी. उन्होंने कहा कि हडसर में एंबूलैंस के अलावा डेड बॉडी वैन की भी तैनाती की गई है.

मणिमहेश यात्रा में हेली टैक्सी सेवा भी प्रदान कर रही सुविधा: मणिमहेश यात्रा में हेली टैक्सी सेवा के जरिए भी श्रद्धालु डल झील की ओर रूख कर रहे है. इस मर्तबा हेली टैक्सी सेवा का जिम्मा थंबी एविएशन नामक कंपनी को सौंपा गया है. भरमौर से गौरीकुंड के लिए प्रति यात्री आने-जाने का किराया 9000 रूपए तय किया गया है. जबकि एक तरफ का किराया 4500 है. तीन सितंबर से हेली टैक्सी सेवा यहां पर आरंभ हो गई है. तीन दिनों में छह सौ से अधिक यात्रियों ने हेली टैक्सी सेवा में सफर किया गया है. मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा का कहना है कि हेली कंपनी की ओर से आनलाईन और आफलाईन दोनों स्तर पर टिकट बुकिंग की जा रही है. उन्होंने यात्रियों से आहवाहन किया है कि वह आन लाईन बुकिंग को तवज्जो दें, ताकि हेलीपैड वाले क्षेत्र में ज्यादा भीड़ की स्थिति पैदा ना हो.

ये भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2023: मणिमहेश यात्रा में मिलेगी BSNL Mobile Service, धनछो और गौरीकुंड में बीएसएनएल लगाएगा टावर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.