ETV Bharat / state

Manimahesh Yatra 2023: जन्माष्टमी पर्व पर 20 हजार श्रद्वालुओं ने डल झील में लगाई आस्था की डुबकी, मणिमहेश यात्रा का हुआ अधिकारिक आगाज - मणिमहेश यात्रा शुरु

मणिमहेश यात्रा के तहत जन्माष्टमी पर्व के मौके पर 20 हजार शिव भक्तों ने डलझील में आस्था की डुबकी लगाई. बताया जा रहै है कि 23 सितंबर को होने वाले बड़े शाही स्नान में यह आंकड़ा लाखों में पहुंच सकता है. पढ़ें पूरी खबर.. (Manimahesh Yatra 2023) (Manimahesh Yatra In Himachal)

Manimahesh Yatra In Himachal
जन्माष्टमी पर्व पर बीस हजार श्रद्वालुओं ने डल झील में लगाई आस्था की डुबकी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 4:00 PM IST

मणिमहेश यात्रा का हुआ अधिकारिक आगाज

भरमौर: मणिमहेश में जन्माष्टमी पर्व पर 20 हजार शिव भक्तों ने डलझील में आस्था की डुबकी लगाई. छोटे शाही स्नान के साथ ही भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा का भी आधिकारिक तौर पर आगाज हो गया. दरअसल, जन्माष्टमी पर्व का छोटा न्हौण संपन्न होने के बाद यात्रियों का डल झील की ओर जाने का सिलसिला बरकरार है. वहीं, आगामी दिनों में अधिक संख्या में मणिमहेश यात्रा पर श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद 03 बजकर 38 मिनट पर मणिमहेश यात्रा के तहत जन्माष्टमी पर्व पर होने वाला छोटा न्हौण शुरू हुआ था. वहीं, गुरूवार शाम सवा चार बजे इसका समापन हुआ. मणिमहेश न्यास की मानें तो छोटे न्हौण की इस समयावधि के बीच डल झील पर करीब बीस हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी पर्व के छोटे न्हौण के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब के श्रद्धालुओं का आंकड़ा कम रहा है. जबकि छोटे न्हौण में जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और डोडा के मणिमहेश यात्रियों की संख्या श्रद्धालुओं में सबसे अधिक रही. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के मणिमहेश यात्रियों ने भी जन्माष्टमी पर्व पर पवित्र स्नान डल झील में किया है. बता दें कि मणिमहेश यात्रा के आधिकारिक तौर पर आरंभ होने के बाद अब आगामी 16 दिनों तक डल झील की ओर यात्रियों के जाने का सिलसिला जारी रहेगा.

मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर डल झील में करीब बीस हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. उन्होंने कहा कि यात्रा का आधिकारिक तौर पर आगाज हो गया है और 23 सितंबर को इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि यात्रा के विभिन्न सेक्टरों में 27 सिंतबर तक अधिकारी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. वहीं, जन्माष्टमी का पवित्र स्नान के संपन्न होने के बाद आगामी दिनों में मणिमहेश डल झील की ओर यात्रियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. चूंकि शनिवार और रविवार को अवकाश है. वहीं मौसम भी यहां पर खुला हुआ है. लिहाजा वीक ऐंड पर पड़ोसी पंजाब समेत आसपास के हिस्सों के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों के यात्रियों के यहां आने की प्रबल उम्मीद है. चूंकि पूर्व में भी मणिमहेश यात्रा के दौरान शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है.

ये भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2023: उत्तर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा का कल होगा अधिकारिक आगाज, 23 सितंबर तक चलेगी यात्रा

मणिमहेश यात्रा का हुआ अधिकारिक आगाज

भरमौर: मणिमहेश में जन्माष्टमी पर्व पर 20 हजार शिव भक्तों ने डलझील में आस्था की डुबकी लगाई. छोटे शाही स्नान के साथ ही भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा का भी आधिकारिक तौर पर आगाज हो गया. दरअसल, जन्माष्टमी पर्व का छोटा न्हौण संपन्न होने के बाद यात्रियों का डल झील की ओर जाने का सिलसिला बरकरार है. वहीं, आगामी दिनों में अधिक संख्या में मणिमहेश यात्रा पर श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद 03 बजकर 38 मिनट पर मणिमहेश यात्रा के तहत जन्माष्टमी पर्व पर होने वाला छोटा न्हौण शुरू हुआ था. वहीं, गुरूवार शाम सवा चार बजे इसका समापन हुआ. मणिमहेश न्यास की मानें तो छोटे न्हौण की इस समयावधि के बीच डल झील पर करीब बीस हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी पर्व के छोटे न्हौण के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब के श्रद्धालुओं का आंकड़ा कम रहा है. जबकि छोटे न्हौण में जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और डोडा के मणिमहेश यात्रियों की संख्या श्रद्धालुओं में सबसे अधिक रही. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के मणिमहेश यात्रियों ने भी जन्माष्टमी पर्व पर पवित्र स्नान डल झील में किया है. बता दें कि मणिमहेश यात्रा के आधिकारिक तौर पर आरंभ होने के बाद अब आगामी 16 दिनों तक डल झील की ओर यात्रियों के जाने का सिलसिला जारी रहेगा.

मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर डल झील में करीब बीस हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. उन्होंने कहा कि यात्रा का आधिकारिक तौर पर आगाज हो गया है और 23 सितंबर को इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि यात्रा के विभिन्न सेक्टरों में 27 सिंतबर तक अधिकारी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. वहीं, जन्माष्टमी का पवित्र स्नान के संपन्न होने के बाद आगामी दिनों में मणिमहेश डल झील की ओर यात्रियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. चूंकि शनिवार और रविवार को अवकाश है. वहीं मौसम भी यहां पर खुला हुआ है. लिहाजा वीक ऐंड पर पड़ोसी पंजाब समेत आसपास के हिस्सों के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों के यात्रियों के यहां आने की प्रबल उम्मीद है. चूंकि पूर्व में भी मणिमहेश यात्रा के दौरान शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है.

ये भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2023: उत्तर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा का कल होगा अधिकारिक आगाज, 23 सितंबर तक चलेगी यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.