चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में मानसून धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है, जिसके चलते किसानों ने भी राहत की सांस ली है. पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से किसानों की मक्की की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी थी. हालांकि आज दोपहर बाद हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल बारिश पर निर्भर करती है, क्योंकि पहाड़ी इलाकों के अधिकतर क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था नहीं होती. अब अगर इसी तरह मक्की की फसल को पर्याप्त मात्रा में बारिश मिलेगी तो आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं होने के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बारिश नहीं होने से मक्की की फसल सूखने लगी थी, लेकिन मंगलवार को हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है. गौर रहे कि चंबा जिला में अधिकतर किसान मक्की की फसल पर ही पूरी तरह से निर्भर हैं.
ये भी पढ़ें: विश्व हिंदू परिषद ने तैयार की 50 हजार राखियां, सेना के जवानों के लिए भेजी जाएंगी लेह-लद्दाख