चंबा: साल 2018 की बर्फबारी में चंबा जिला के तमाम पहाड़ी इलाकों में वन विभाग को काफी नुकसान झेलना पड़ा. जिला की सलोह बीट में 2000 से अधिक हरे-भरे देवदार भारी बर्फबारी से टूट गए, जो अब तक जंगलों में पड़े हुए हैं. वन विभाग की लापरवाही के चलते ये पेड़ जंगलों में ही सड़ रहे हैं.
ये पहला मौका है जब सर्दियों में भारी बर्फबारी से जंगलों को इतना नुकसान झेलना पड़ा हो. वन विभाग के सुस्त रवैये से इन देवदारों को न तो टीडी के रूप में लोगों को इमारती लकड़ी के रूप में घरों को बनाने के लिए दिया जा रहा है और न ही इसे टेंडर लगाकर यहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा का कहना है कि भारी बर्फबारी से जंगलों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. सलोह बीत में भी हजारों के हिसाब से पेड़ टूटे हैं. जल्द टेंडर लगाकर इन पेड़ों को जंगलों से हटाया जाएगा.