चंबा: वन मंडल डलहौजी के अन्तर्गत आने वाले काकीरा क्षेत्र में सड़क किनारे एक मृत तेंदुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृत तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि उसके बाद शव को नजदीकी पशु पालन विभाग के अस्पताल में पोस्टमार्टम के किए भेजा गया. जहां ये पुष्टि हुई है की किसी तेज रफ्तार वाहन से उक्त तेंदुए को टक्कर मारी है उसके बाद ही तेंदुए की मौत हुई है. (leopard dead body found in chamba).
वन मंडल डलहौजी के डीएफओ कमल भारती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की ये सोमवार सुबह की घटना है और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी थी. उन्होंने बताया की मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि मृत तेंदुए के अंतिम संस्कार के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें की डलहौजी वन मंडल सेंचुरी क्षेत्र में आता है और यहां काफी संख्या में जंगलों में तेंदुए पाए जाते हैं. अचानक रास्ता भटकने से उक्त तेंदुआ सड़क पर आ गया होगा जहां किसी तेज रफ्तार वाहन के टकराने से उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: बंजार की 3 पंचायतों के स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली, ग्रामीणों ने एडीएम कुल्लू से की मुलाकात