ETV Bharat / state

भरमौर NH पर गिरा डंगा, मणिमहेश यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें - Manimahesh

भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिर गया. जिसके चलते सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है. डंगा गिरने की वजह से मणिमहेश यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है

भरमौर NH पर गिरा डंगा, मणिमहेश यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:56 PM IST

चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने की वजह से मणिमहेश यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं डंगा गिरने के कारण एनएच पर बड़े वाहनों की आवाजाही भी ठप्प हो गई है. इस बीच पुलिस प्रशासन ने भी एतिहात के तौर पर यात्रियों को सड़क की ओर रूख न करने का आहवाहन किया हैं.

landslide
भरमौर NH पर गिरा डंगा

एनएच प्रबंधन की ओर से सड़क बहाली के लिए कंप्रेसर मशीन भी लगाई गई है. लिहाजा सड़क को जल्द बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने की कोशिश के बीच यातायात रोकना भी पड़ सकता है.

बता दें कि मंगलवार दोपहर बाद भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिर गया. जिसके चलते सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है. अलबता भरमौर और चंबा की ओर से आने-जाने वाली बसें भी यहां फंस गई हैं.

ये भी पढे़ं: सदन में गूंजा पोर्टल पर अपलोड विवादित डॉक्यूमेंट मामला, CM ने दिए जांच के आदेश, 3 दिन में आएगी रिपोर्ट

अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखडी ने बताया कि सड़क बड़े वाहनों के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी काटने के लिए कंप्रेशन को मौके पर लगा दिया गया है. जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो सकता है.

landslide
मणिमहेश यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने की वजह से मणिमहेश यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं डंगा गिरने के कारण एनएच पर बड़े वाहनों की आवाजाही भी ठप्प हो गई है. इस बीच पुलिस प्रशासन ने भी एतिहात के तौर पर यात्रियों को सड़क की ओर रूख न करने का आहवाहन किया हैं.

landslide
भरमौर NH पर गिरा डंगा

एनएच प्रबंधन की ओर से सड़क बहाली के लिए कंप्रेसर मशीन भी लगाई गई है. लिहाजा सड़क को जल्द बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने की कोशिश के बीच यातायात रोकना भी पड़ सकता है.

बता दें कि मंगलवार दोपहर बाद भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिर गया. जिसके चलते सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है. अलबता भरमौर और चंबा की ओर से आने-जाने वाली बसें भी यहां फंस गई हैं.

ये भी पढे़ं: सदन में गूंजा पोर्टल पर अपलोड विवादित डॉक्यूमेंट मामला, CM ने दिए जांच के आदेश, 3 दिन में आएगी रिपोर्ट

अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखडी ने बताया कि सड़क बड़े वाहनों के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी काटने के लिए कंप्रेशन को मौके पर लगा दिया गया है. जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो सकता है.

landslide
मणिमहेश यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
Intro:अजय शर्मा, चंबा
चंबा-भरमौर एनएच पर खडामुख के पास डंगा गिरने के चलते मणिमहेश यात्रियों के लिए एक ओर मुसीबत खडी हो गई है। डंगा गिरने के कारण एनएच पर बडे वाहनों की आवाजाही ठप्प पड गई है। इस बीच पुलिस प्रशासन ने भी एतिहायत के तौर पर यात्रियों को सडक बहाल न होने तक उस ओर रूख न करने का आहवाहन किया है। हांलाकि सडक पर हलके वाहनों की आवाजाही हो रही है। और एनएच प्रबंधन की ओर से मौके पर सडक बहाली हेतू कंप्रैशर मशीन भी मौके पर लगा दी है।
लिहाजा सडक को बडे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने हेतू कुछ वक्त के लिए यातायात रोकना भी पड सकता है। बहरहाल एनएच प्रबंधन मौके पर पहंुच सडक बहाली के कार्य में जुट गया है।
Body:जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद भरमौर एनएच पर खडामुख के पास डंगा गिर गया। जिसके चलते सडक पर बडे वाहनों की आवाजाही बंद पड गई है। अलबता भरमौर और चंबा की ओर से आने-जाने वाली बसें भी यहां फंस गई हैं। हांलाकि सडक हल्के वाहनों के लिए खुली हुई है। डंगा गिरने का पता चलते ही एनएच के सहायक अभियंता वीर सिंह मौके पर पहंुच गए है और सडक बहाली को लेकर एक कंप्रेशर मौके पर तेनात कर दी है। एनएच प्रबंधन सडक के सुरक्षित हिस्से की ओर से पहाडी को काट कर सडक बडे वाहनों के लिए खोलने की रणनीति पर काम कर रहा है। Conclusion:एनएच के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखडी ने
बताया कि कि सडक बडे वाहनों के लिए खोलने हेतू प्रयास आरंभ कर दिए है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को अंजाम तक पहंुचाने के लिए मणिमहेश यात्रियों
समेत लोगों का सहयोग आवश्यक है। चंूकि पहाडी के काटने के लिए कंप्रैशन मौके पर लगाने के लिए कुछ समय के लिए यातायात भी रोकना पडेगा। उन्होंने
कहा कि मामले को जिला प्रशासन के समक्ष रख, जल्द इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उधर, जिला पुलिस की ओर से भी एतिहायत के तौर पर सडक बहाल न
होने तक यात्रियों को इस ओर रूख न करने की अपील की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.