चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने की वजह से मणिमहेश यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं डंगा गिरने के कारण एनएच पर बड़े वाहनों की आवाजाही भी ठप्प हो गई है. इस बीच पुलिस प्रशासन ने भी एतिहात के तौर पर यात्रियों को सड़क की ओर रूख न करने का आहवाहन किया हैं.
![landslide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-bharmour-nh-img-10001_27082019185814_2708f_1566912494_412.jpg)
एनएच प्रबंधन की ओर से सड़क बहाली के लिए कंप्रेसर मशीन भी लगाई गई है. लिहाजा सड़क को जल्द बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने की कोशिश के बीच यातायात रोकना भी पड़ सकता है.
बता दें कि मंगलवार दोपहर बाद भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिर गया. जिसके चलते सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है. अलबता भरमौर और चंबा की ओर से आने-जाने वाली बसें भी यहां फंस गई हैं.
अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखडी ने बताया कि सड़क बड़े वाहनों के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी काटने के लिए कंप्रेशन को मौके पर लगा दिया गया है. जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो सकता है.
![landslide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-bharmour-nh-img-10001_27082019185814_2708f_1566912494_879.jpg)