ETV Bharat / state

18 घंटों से कुगती रोड़ पर थमे वाहनों के पहिए, जनजीवन अस्त-व्यस्त - road blocked due to rainfall in chamba

चंबा के कुगती रोड पर करीब 18 घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी है. बहरहाल, शुक्रवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग सड़क बहाली के कार्य में जुटा हुआ है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:28 PM IST

चंबा: जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में जारी बारिश आमजन के लिए आफत बन गई है. बारिश से उफान पर आए बरसाती नाले से कुगती रोड पर करीब 18 घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी है. जिस कारण कुगती मंदिर की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, भरमौर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गुरूवार शाम से ही रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं, सड़कों पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से यातायात भी बाधित हो रहा है. भरमौर क्षेत्र के हड़सर-कुगती रोड़ पर गुरूवार रात आठ बजे के आसपास गांव से कुछ दूरी पर बरसाती नाला उफान पर आ गया. नाले के उफान पर आते ही भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर गिरने लगे. जिस कारण कुगती से इंदौरा के रूट पर जाने वाली बस भी यहां फंसी रही.

वीडियो

ये भी पढे़ं-भरमौर एनएच पर दरकी पहाड़ी, सड़क बंद होने से लोग परेशान

लिहाजा रात से ही कुगती रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी रही. वहीं, सुबह के समय रोड़ बहाल न होने से यात्रियों को भारी मुशिकल उठानी पड़ी. इसके अलावा कुगती से इंदौरा के रूट पर जाने वाली बस सेमत दर्जनों वाहन भी यहां फंसे रहे.

बहरहाल, शुक्रवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग सड़क बहाली के कार्य में जुटा हुआ है.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़-मनाली NH बहाल, SP मंडी ने पर्यटकों को दी ये सलाह

चंबा: जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में जारी बारिश आमजन के लिए आफत बन गई है. बारिश से उफान पर आए बरसाती नाले से कुगती रोड पर करीब 18 घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी है. जिस कारण कुगती मंदिर की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, भरमौर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गुरूवार शाम से ही रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं, सड़कों पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से यातायात भी बाधित हो रहा है. भरमौर क्षेत्र के हड़सर-कुगती रोड़ पर गुरूवार रात आठ बजे के आसपास गांव से कुछ दूरी पर बरसाती नाला उफान पर आ गया. नाले के उफान पर आते ही भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर गिरने लगे. जिस कारण कुगती से इंदौरा के रूट पर जाने वाली बस भी यहां फंसी रही.

वीडियो

ये भी पढे़ं-भरमौर एनएच पर दरकी पहाड़ी, सड़क बंद होने से लोग परेशान

लिहाजा रात से ही कुगती रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी रही. वहीं, सुबह के समय रोड़ बहाल न होने से यात्रियों को भारी मुशिकल उठानी पड़ी. इसके अलावा कुगती से इंदौरा के रूट पर जाने वाली बस सेमत दर्जनों वाहन भी यहां फंसे रहे.

बहरहाल, शुक्रवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग सड़क बहाली के कार्य में जुटा हुआ है.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़-मनाली NH बहाल, SP मंडी ने पर्यटकों को दी ये सलाह

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में जारी बारिश आमजन के लिए आफत बन गई है। बारिश के कारण उफान पर आए बरसाती नाले से कुगती रोड पर करीब 18 घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। जिससे कुगती मंदिर की ओर जाने और वापस लौट रहे सैकड़ो यात्री बारिश के बीच फंसे रहे। हांलाकि सुबह ही लोक निर्माण विभाग को सूचना दे दी गई थी। बावजूद इसके मौके पर जेसीबी मशीन पहुंचने में लग गया। नतीजतन कुगती से इंदौरा के रूट पर जाने वाली बस भी यहां फंसी रही। Body:जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गुरूवार शाम से ही रूक रूक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते लोगों की मुशिकलेन भी बढ़ गई है। वहीं सड़कों पर भी जगह जगह ल्हासे गिरने से यातायात भी बाधित हो रहा है। वहीं भरमौर क्षेत्र के हड़सर-कुगती रोड़ पर गुरूवार रात आठ बजे के आसपास गांव से कुछ दूरी पर बरसाती नाला उफान पर आ गया और भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरे। लिहाजा रात से ही कुगती रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी रही। वहीं सुबह के समय रोड़ बहाल न होने से यात्रियों को भारी मुशिकल उठानी पड़ी, तो निगम की बस समेत दर्जनों वाहन भी यहां फंसे रहे। । Conclusion:बहरहाल लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाली को लेकर जुटा हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.