चंबाः हिमाचल प्रदेश के पिछड़े जिला चंबा के युवा ने जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 96 किलोग्राम भार वर्ग वेटलिफ्टिंग में अपना दमखम दिखाते हुए सिल्वर मेडल देश की झोली में डाल दिया. जिले के भटियात क्षेत्र की तारागढ़ पंचायत से संबंध रखने वाले कल्याण सिंह की इस उपलब्धि ने हिमाचल और चंबा का सीना भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर गर्व से चौड़ा कर दिया है.
आस्ट्रेलिया के समोआ में आयोजित की जा रही जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्तव करते हुए हिमाचल के युवा वेटलिफ्टर कल्याण ने कई देशों को पीछे धकेल यह मुकाम पाया है. बहरहाल कल्याण सिंह की इस शानदार सफलता पर जिले में भी खुशी का माहौल है.
जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह ने समोआ- 2019 पैसिफिक में 96 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक देश के नाम किया है. उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान कुल 287 किलोग्राम भार उठाया. इसमें स्नैच में 127 और क्लीन व जर्क में 160 किलोग्राम भार उठाया.
बता दें कि इससे पहले कल्याण ने खेलो इंडिया गेम्स-2018 नागपुर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा भी कल्याण सिंह ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों मेडल अपने नाम किए हैं. अब चंबा के युवा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना डंका बजाया है.