चंबा: जिला के चंबा-होली मार्ग पर गरोला के पास सड़क खोलने में जुटी जेसीबी मशीन मलबे के नीचे दब गई. इसके कारण जेसीबी चालक को चोटें आई है, जबकि जेसीबी मशीन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
जानकारी के अनुसार होली रोड गरोला में खानी नाम की जगह पर सड़क मलबा गिरने के कारण बंद पड़ी थी. इसे बहाल करने में जेसीबी जुटी थी. इसी दौरान पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने शुरू हो गए. जिनकी चपेट में आकर जेसीबी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत रही की जेसीबी चालक हादसे में बाल-बाल बच गया और उसे चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें: चंबा में रावी नदी का कहर, भरमौर-NH पर फंसे सैकड़ों मणिमहेश यात्री