ETV Bharat / state

5 किलोमीटर पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा मरीज, ग्रामीणों ने BJP को इसलिए सुनाई खरी-खरी - जज्योत गांव

मरीज को पांच किलोमीटर पीठ पर उठाकर पंहुचाना पड़ा अस्पताल. चंबा के जज्योत गांव की घटना. सड़क सुविधा के अभाव में रोज जिंदगी की जंग लड़ने को मजबूर ग्रामीण.

jajyot village of chamba
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 3:16 PM IST

चंबाः प्रदेश और केंद्र की सरकारें बेहतर सड़क सुविधा देने के दावे करते नहीं थकती, लेकिन आज भी चंबा जिला के कई गांव ऐसे हैं जहां मरीजों को आज भी पीठ पर कई किलोमीटर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. ताजा मामला चुराह विधानसभा के जज्योत गांव का है. बता दें विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज यहां से विधायक हैं.

गांव में एक व्यक्ति के बीमार होने पर गांव के लोगों को उसे पीठ पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा. गांव के लोगों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर सरकार पर खरी-खोटी सुनाई है. लोगों का कहना है कि कई सालों से गांववाले भाजपा को ही वोट देते हैं और केंद्र में 10 साल से सत्ता भोग रही बीजेपी सरकार उनके लिए एक सड़क तक नहीं बना पाई.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

लोगों ने बड़ी मुश्किल से मरीज को सड़क तक पहुचाया और अस्पताल से वापस आने पर फिर पांच किलोमीटर पैदल पीठ पर उठाकर गांव पंहुचाया गया. गांव के लोग हर रोज इसी तरह ही जिंदगी बसर करने को मजबूर हैं. यहां के बच्चों को भी ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई के लिए पांच से छः किलोमीटर पैदल रास्ता पहाड़ों से तय करते हुए स्कूल पहुंचना पड़ता है. गांव वालों की मांग है कि जल्द गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए.

वहीं दूसरी इस मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक हंसराज का कहना है कि जज्योत गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए काफी सालों से वे प्रयास कर रहे हैं और जल्द से जल्द इस गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा.

चंबाः प्रदेश और केंद्र की सरकारें बेहतर सड़क सुविधा देने के दावे करते नहीं थकती, लेकिन आज भी चंबा जिला के कई गांव ऐसे हैं जहां मरीजों को आज भी पीठ पर कई किलोमीटर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. ताजा मामला चुराह विधानसभा के जज्योत गांव का है. बता दें विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज यहां से विधायक हैं.

गांव में एक व्यक्ति के बीमार होने पर गांव के लोगों को उसे पीठ पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा. गांव के लोगों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर सरकार पर खरी-खोटी सुनाई है. लोगों का कहना है कि कई सालों से गांववाले भाजपा को ही वोट देते हैं और केंद्र में 10 साल से सत्ता भोग रही बीजेपी सरकार उनके लिए एक सड़क तक नहीं बना पाई.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

लोगों ने बड़ी मुश्किल से मरीज को सड़क तक पहुचाया और अस्पताल से वापस आने पर फिर पांच किलोमीटर पैदल पीठ पर उठाकर गांव पंहुचाया गया. गांव के लोग हर रोज इसी तरह ही जिंदगी बसर करने को मजबूर हैं. यहां के बच्चों को भी ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई के लिए पांच से छः किलोमीटर पैदल रास्ता पहाड़ों से तय करते हुए स्कूल पहुंचना पड़ता है. गांव वालों की मांग है कि जल्द गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए.

वहीं दूसरी इस मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक हंसराज का कहना है कि जज्योत गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए काफी सालों से वे प्रयास कर रहे हैं और जल्द से जल्द इस गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा.

Intro:चुराह विधान सभा क्षेत्र के जिज्योत गाँव के लोग पीठ के सहारे, बीमार को पीठपर उठाकर पहुंचाया गाँव , भाजपा का वोट बैक हैं ये गाँव

हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर सड़क सुविधा देने के लगातार बड़े करते नहीं थकती लेकिन आज भी चंबा जिला के कई गाँव ऐसे है जहाँ मरीज की लाइफ लाइन लोगों की पीठ होती हैं अगर पथ नहीं तो समझों जिंदगी खत्म ,हम बात कर रहे है चुराह विधान सभा क्षेत्र के जज्योत गाँव की जहा गाँव में आज तक सड़क नहीं पहुँच पाई है ,गाँव में एक व्यक्ति बीमार हो गया उसे पेट में दर्द उठा लेकिन लोगो को किस्मत हैं की उन्हें पीठपर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ा किस्मत अछि की लोग थे अन्यथा सांसें रुक जाती और जिंदगी खत्म लोगों ने बड़ी मुश्किल से सड़क तक पहुचाया और फिर वापिस पांच किलोमीटर पैदल पीठपर उठाकर गाँव वापिस लाया गया ,Body:यहाँ हर रोज लोग यूँ ही जन्दगी से जंग लड़ते रहते है ,यह कारण है की बच्चों ओ बारहवीं की पढाई करने के लिए पांच से छे किलोमीटर पैदल रास्ता पहाड़ों से तय करते हुए सकूल और सड़क तक पहुंचना पड़ता है ,Conclusion:वहीँ दूसरी और स्थानीय लोगों का कहना है की आजादी के बाद से सड़क नहीं होने से बीमार होने पे मुश्किल और बढ़ जाती है ऐसे में हम सरकार से चाहते है की जल्द हमारे गाँव को सड़क से जोड़ा जाए

क्या कहते है विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज
वहीँ दूसरी और विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज का कहना है की जज्योत में सड़क नहीं है हम मानते है लेकन पिछले काफी सालो से प्रयास कर रहे है जल्द इस गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.