चंबाः पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न मिलने से पहले ही भरमौर विधान सभा क्षेत्र के एक प्रत्याशी ने अपना चुनाव चिह्न फाइनल करके पोस्टर तैयार कर दीवारों पर चिपका दिए. इसका पता चलते ही प्रशासन की ओर से प्रत्याशी को शो-कॉज नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के बारे में निर्देशित किया गया है.
अपना चुनाव चिह्न खुद निर्धारित कर छपवाए पोस्टर
जानकारी के मुताबिक विस क्षेत्र भरमौर के तहत ग्राम पंचायत पूलन से पंचायत प्रधान पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन छंटनी से पूर्व ही अपना चुनाव चिह्न निर्धारित करते हुए पोस्टर छपवा कर अपने क्षेत्र में चिपका दिए. दूसरी तरफ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चार जनवरी को नामांकन की छंटनी प्रक्रिया के लिए निर्धारित किया गया था.
इसी क्रम में अब छह जनवरी को नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न प्रदान करने के लिए निर्धारित किया गया है. बावजूद इसके भरमौर के एक प्रत्याशी ने चुनाव चिह्न के पोस्टर बनवा दिये. इसकी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग, जिलाधीश चंबा के पास भी पहुंची.
मामले की जांच शुरू
इसकी जांच का जिम्मा एडीएम चंबा की ओर से बीडीओ भरमौर को सौंपा गया है. एडीएम चंबा मुकेश रेस्पवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीडीओ भरमौर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. प्रत्याशी को शो-कॉज नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
क्या कहते हैं बीडीओ भरमौर?
बीडीओ भरमौर अनिल ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच में संबंधित प्रत्याशी ने बताया कि अखबार के माध्यम से चुनाव चिह्न प्रदान किए जाने के बारे में बताया गया था. उसका नाम अ अक्षर से आता है. बहरहाल, वर्णमाला के तहत पहला चुनाव चिह्न जो बन रहा था, उसी आधार पर उसने पोस्टर छपवा दिए. गांव में लगे सभी पोस्टर निकलवा दिए गये हैं. प्रत्याशी ने लिखित में माफी मांगी है. इस बारे में रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेज दी गई है.
ये भी पढें- कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब नाइट कर्फ्यू नहीं, फाइव डे वीक भी समाप्त