चंबा: जिला के डलहौजी मार्ग पर एक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक्टर दो हिसों में टूटकर सड़क पर बिखर गया. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को उपचार के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार डलहौजी से चंबा जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया.
वहीं, एसपी चंबा डॉ मोनिका ने कहा कि हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.