चंबा: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने जमकर कहर बरपाया है. बर्फबारी की वजह से आपात सेवाएं भी पूरी तरह से ठप हो गई है. पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी ने जहां डलहौजी को जाने वाले मार्ग पर अपना कब्जा करके रखा है. वहीं, दूसरी तरफ एम्बुलेंस सेवा को भी रास्ते में ही खड़ा होना पड़ा.
बनीखेत से डलहौजी नागरिक अस्पाताल के लिए जा रही एम्बुलेंस भारी बर्फबारी और रास्ता बंद होने के चलते अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाई और उसे रास्ते में ही खड़ा करना पड़ा. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस किसी मरीज को छोड़ने गई थी और वहां से वापस डलहौजी लौटते समय बर्फबारी की वजह से एंबुलेंस को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटनाएं सामने आई है. पिछली बर्फबारी में भी तीन दिनों तक डलहौजी से किसी मरीज को रेफर नहीं किया गया था, लेकिन इस बार बर्फबारी ने आपात सेवा के रास्ते रोकने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के 6 जिलों में जमकर हुई बर्फबारी, पूरे सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम का हाल