चंबा: मार्च महीने में भी हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पिछड़ा जिला में आसमानी आफत से अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. वहीं, हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी से चंबा में करीब 120 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक चंबा उपमंडल में भारी हिमपात और बारिश के चलते 120 कच्चे मकान टूट गए हैं. साथ ही 354 लोगों के घरों की दीवारें और खेती बाड़ी की जमीन को नुकसान पहुंचा है. वहीं, करीब 70 गोशालाएं और 12 पक्के मकान और 5 कच्चे मकान पूरी तरह से टूट गए हैं.
बीते फरवरी महीने में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट एसडीएम ऑफिस पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार 470 सरकारी भवनों (जिनमें आंगनबाड़ी, पटवार खाना, पंचायत घर शामिल हैं) को भी नुकसान पहुंचा है. एसडीएम ऑफिस की ओर से रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है.