ETV Bharat / state

चंबा में भारी बारिश और बर्फबारी ने मचाई तबाही, 470 सरकारी भवन समेत 120 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त - सरकारी भवन

हिमाचल में मार्च महीने में भी भारी बारिश और बर्फबारी का सितम जारी. चंबा में अब तक बर्फबारी और बारिश से करोड़ों का नुकसान. फरवरी महीने की रिपोर्ट में हुआ इतना नुकसान.

चंबा में भारी बर्फबारी
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 6:00 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 3:54 PM IST

चंबा: मार्च महीने में भी हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पिछड़ा जिला में आसमानी आफत से अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. वहीं, हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी से चंबा में करीब 120 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

snowfall in chamba
चंबा में भारी बर्फबारी

जानकारी के मुताबिक चंबा उपमंडल में भारी हिमपात और बारिश के चलते 120 कच्चे मकान टूट गए हैं. साथ ही 354 लोगों के घरों की दीवारें और खेती बाड़ी की जमीन को नुकसान पहुंचा है. वहीं, करीब 70 गोशालाएं और 12 पक्के मकान और 5 कच्चे मकान पूरी तरह से टूट गए हैं.

snowfall in chamba
चंबा में भारी बर्फबारी

बीते फरवरी महीने में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट एसडीएम ऑफिस पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार 470 सरकारी भवनों (जिनमें आंगनबाड़ी, पटवार खाना, पंचायत घर शामिल हैं) को भी नुकसान पहुंचा है. एसडीएम ऑफिस की ओर से रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है.

चंबा: मार्च महीने में भी हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पिछड़ा जिला में आसमानी आफत से अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. वहीं, हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी से चंबा में करीब 120 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

snowfall in chamba
चंबा में भारी बर्फबारी

जानकारी के मुताबिक चंबा उपमंडल में भारी हिमपात और बारिश के चलते 120 कच्चे मकान टूट गए हैं. साथ ही 354 लोगों के घरों की दीवारें और खेती बाड़ी की जमीन को नुकसान पहुंचा है. वहीं, करीब 70 गोशालाएं और 12 पक्के मकान और 5 कच्चे मकान पूरी तरह से टूट गए हैं.

snowfall in chamba
चंबा में भारी बर्फबारी

बीते फरवरी महीने में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट एसडीएम ऑफिस पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार 470 सरकारी भवनों (जिनमें आंगनबाड़ी, पटवार खाना, पंचायत घर शामिल हैं) को भी नुकसान पहुंचा है. एसडीएम ऑफिस की ओर से रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है.

हिमाचल में  पुरषों के पास नही महिलाओं के हाथ होती है उम्मीदवारों के जीत की चाबी, पुरषों के  मुकाबले महिलाएं दिखती आई है मतदान में रुचि


शिमला। लोकसभा चुनावो को लेकर हिमाचल में सरगर्मियां तेज हो गई  है।मतदाताओ को लुभाने  के लिए राजनीतिक दल  रणनीति बना रहे है ! प्रदेश में पुरषों के मुकाबले महिलाएं  मतदान करने में ज्यादा रूचि दिखाती है ! चाहे  विधानसभा चुनावो की बात हो या  लोकसभा चुनावो की ! महिलाओं ने पुरषों के मुकाबले ज्यादा मतदान किया है !  हिमाचल में  उम्मीदवारों की जीत की चाबी युवा और महिला मतदाताओ के पास होती है !   प्रदेश के मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें  प्रदेश में 51.59 लाख मतदाताओं में से 48.71 फीसद महिला मतदाता हैं। 18 से 39 साल के मतदाताओं संख्या  42 फीसद के आसपास है। जाहिर है कि दोनों ही दलों का फोकस महिला व युवा मतदाताओं के वोट हासिल करने पर रहेगा।  यही वजह है कि कांग्रेस रोजगार के मोर्चे पर भाजपा को घेरने की कोशिश में है , तो भाजपा उज्जवला व गृहणि सुविधा योजना के अलावा महिलाओं व समाज के अन्य वर्गों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को मुद्दा बना रही हैं।
 हिमाचल मेें 51.59 लाख मतदाता हैं। इनमें से 26 लाख 45 हजार 584 पुरुष और  25 लाख 13 हजार 357 महिला मतदाता हैं। युवा मतदाता इन दोनों ही वर्गों के वोटरों में शामिल हैं। हालांकि प्रदेश के कुछेक जिलों में महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या  लगभग बराबर है, लेकिन  प्रदेश में करीब सवा साल पहले हुए विधान सभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं के मुकाबले अधिक मतदान किया। विधान सभा चुनाव में 37 लाख 21 हजार 667 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें 18 लाख 11 हजार से अधिक पुरुष व 19 लाख 10 हजार से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं।  साफ है कि महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले 6.71 फीसद अधिक मतदान किया।

2014 के लोक सभा चुनाव के नतीजों को देखें तो महिला मतदाताओं ने कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 51.1 फीसद महिलाओं ने मतदान किया। यह पुरुष मतदाताओं के मकिाबले करीब 3 फीसद अधिक था।  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की  भी यही स्तिथि  है। हमीरपुर में मतदान करने वाली महिला मतदाताओं की संख्या  52.5 फीसद और  पुरुष मतदाताओं का मत प्रतिशत 47.5 था। प्रदेश में साल 2011 के जनगणना के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में 34 लाख 81 हजार 873 पुरुष व 33 लाख 82 हजार 729 महिलाएं हैं।आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश में महिलाओं व पुरुषों की जनसं या में भी बहुत अंतर नहीं।प्रदेश की कांगड़ा संसदीय सीट में इस बार 13 लाख 37 हजार 838 मतदाता हैं। इनमें से 6 लाख 61 हजार 699 महिलाएं हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या  6 लाख 76 हजार 131 है। मंडी संसदीय क्षेत्र के 12 लाख 26 हजार 268 मतदाताओं में महिलाओं की संख्या  6 लाख 6829 है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13लाख से कुछ अधिक मतदाताओं में भी महिला वोटरों की संख्या    6 लाख 54 हजार से अधिक है। शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 12 लाख 23 हजार 290 मतदाताओं में 5 लाख 89 हजार 712 महिला मतदाता हैं। जाहिर है कि शिमला को छोड़ बाकी संसदीय क्षेत्रों में महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या  में बहुत फर्क नहीं। ऐसे में जबकि प्रदेश में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले मतदान अधिक करती रही हैं तो माना जा रहा है कि इस बार भी संसद पहुंचने की कोशिश में राजनीतिक दल युवा व महिला मतदाताओं के रिझाने की अधिक कोशिश में रहेंगे। 
Last Updated : Mar 15, 2019, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.