चंबा: जिला चंबा में भारी बारिश के कारण रावी नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है. इस कारण भरमौर की होली घाटी के न्याग्रां में बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. नदी अपने पूरे उफान पर है. यहां पानी की जद में आने से दो भारी भरकम कंटेनर समेत अन्य सामान बह गया है.
शनिवार को भारी बारिश के कारण जीएमआर कंपनी के निर्माणाधीन 180 मैगावाट के बजोली होली प्रोजेक्ट की डैम साईट पर कंटेनर और दूसरा समान रावी नदी में बह गया. रावी का जलस्तर बढ़ने से परियोजना के अस्थाई बांध के उपर से पानी बहने लगा है. बारिश के कारण परियोजना प्रबंधन ने निर्माण कार्य को भी बंद कर दिया है.
युवाओं के हौसले से बची गायों की जान
वहीं, भटियात उपमंडल के चुवाड़ी में स्थानीय युवाओं ने गौसदन में फंसी अधा दर्जन गायों को सुरक्षित निकाला. कलम खड्ड के पास बने गौसदन में दोनों तरफ पानी आ गया था. इस कारण गायें अंदर फंस गईं. स्थानीय युवाओं ने अस्थाई पुलिया बनाकर गायों को बाहर निकाला.
24 घंटों बाद भी भरमौर में बिजली बहाल नहीं
भारी बारिश के बीच जनजातीय क्षेत्र भरमौर में ठप्प पड़ी बिजली की सप्लाई चौबीस घंटों बाद भी बहाल नहीं हो सकी है. इस कारण हजारों उपभोक्ताओं को रात अंधेरे में ही काटनी पड़ी. 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने से भरमौर में शुक्रवार रात से बती गुल है.
ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में बह गई अस्थाई सड़क, 20 लोगों का किया गया रेस्क्यू