चंबा: प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को लेकर बयान देते हुए कहा कि मैं उनकी इज्जत करता हूं. वीरभद्र सिंह बहुत बड़े नेता हैं, लेकिन बुढ़ापे के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
वीरभद्र सिंह के चुराह में लोकतंत्र न होने के बयान पर हंस राज ने पलटवार करते हुए कहा कि देश की जनता के साथ चुराह की जनता ने भी केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार को बनाने के लिए मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की चुराह जनसभा में उनको सुनने के लिए बहुत कम लोग आए थे, जिस वजह से पूर्व सीएम बौखला गए हैं और इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
वहीं, 12 मई को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह के चंबा दौरे को लेकर विस उपाध्यक्ष ने कहा की पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा कि अमीत शाह की चंबा रैली में 30 हजार के करीब पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे.