चंबा: जिला के भलेई-सपाहन मार्ग पर एक कार हादसे की शिकार हो गई है. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, एक घायल को इलाज के लिए चंबा भेजा गया है. हादसे में मौत दादा और पोते की जान चली गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. तीनों एक परिवार के ही सदस्य है.
500 मीटर खाई में गिरी कार
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर एक भलेई-सपाहन मार्ग पर अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला. वहीं, घायल को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचा या उधर प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार राहत राशि प्रदान की गई है.
दादा, पिता और पुत्र थे कार में सवार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान लक्ष्य (9) पुत्र विपन निवासी लग व घिसो राम (53) के रूप में हुई है. वहीं, चालक विपन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने शावों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है. खबर की पुष्टी एसपी चंबा ने की है.
पढ़ें: सुंदरनगर में चोरी की गाड़ी लेकर हो रहा था फरार, गाड़ी मालिक ने पकड़ा तो तान दी पिस्टल