ETV Bharat / state

नगर पंचायत चुवाड़ी में लहराया भगवा, बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने 4 सीटों पर दर्ज की जीत

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 12:10 PM IST

नगर पंचायत चुवाड़ी में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा रहा है. यहां भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. वार्ड नंबर एक भाजपा समर्थित रोहित, वार्ड नंबर दो से कांग्रेस समर्थित सुरेंद्र सिंह, वार्ड नंबर तीन से कुसुम, वार्ड नंबर चार से कांग्रेस समर्थित कमल सिंह, वार्ड नंबर पांच से बीजेपी समर्थित रेखा देवी, वार्ड नंबर छह से बीजेपी समर्थित रंजना देवी और वार्ड नंबर सात से भाजपा समर्थित हितेश कुमार को विजयी घोषित किया गया है.

जीते हुए प्रत्याशी
जीते हुए प्रत्याशी

चंबा: भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली नगर पंचायत चुवाड़ी में संपन्न नगर निकाय चुनावों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा रहा है. सत्तासीन भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस समर्थित दो प्रत्याशी ही यहां पर पार्टी की लाज बचाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा एक सदस्य पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. हांलाकि विजयी पार्षद भाजपा संगठन से ही जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. विधायक के साथ दूरियां होने के चलते उनको अभी तक भाजपा के खाते में नहीं गिना जा रहा है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात को घोषित नतीजों के तहत नगर पंचायत चुवाड़ी के वार्ड नंबर 1 कुठेड़ से भाजपा समर्थित रोहित ने प्रतिद्वंदी पूजा शर्मा को 90 मतों के अंतर से पराजित किया. विजेता बने रोहित ने 172 और पूजा शर्मा को 72 मत हासिल हुए. इनके अलावा इस वार्ड से दंगल में उतरे तिलक राज को18 व चार वोट नोटा को पड़े. वार्ड नंबर दो भलाड़ा से कांग्रेस समर्थित सुरेंद्र सिंह ने चुन्नी लाल को 106 मतों से हराया. सुरेंद्र को 254 और चुन्नी लाल को 148 मत मिले, जबकि एक नोटा के नाम रहा.

वार्ड नंबर तीन से कुसुम विजयी

वार्ड नंबर तीन से कुसुम ने अनुवाला को 89 मतों से पराजित किया. कुसुम भी भाजपा समर्थित बताई जा रही हैं, लेकिन विधायक विक्रम जरयाल के साथ दूरियां होने के चलते इन्हें अभी तक किसी भी दल में नहीं गिना जा रहा है. वार्ड नंबर चार सुदली से कांग्रेस समर्थित कमल सिंह ने निर्मला देवी को 43 मतों से मात दी. वार्ड नंबर पांच मेडिकल कॉलोनी से रेखा देवी ने तुलसो देवी को 24 मतों से पराजित किया.

वार्ड नंबर छह कस्बा चुवाड़ी प्रथम से रंजना देवी ने एक रोमांचक मुकाबले में शालू को महज छह मतों के अंतर से हराया. इसी तरह वार्ड नंबर सात चुवाड़ी कस्बा द्वितीय में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली. यहां पर हितेश कुमार ने आठ वोट से विद्यासागर को पराजित किया

नतीजों पर एक नजर

वार्ड नंबर एक भाजपा समर्थित रोहित, वार्ड नंबर दो से कांग्रेस समर्थित सुरेंद्र सिंह, वार्ड नंबर तीन से कुसुम, वार्ड नंबर चार से कांग्रेस समर्थित कमल सिंह, वार्ड नंबर पांच से बीजेपी समर्थित रेखा देवी, वार्ड नंबर छह से बीजेपी समर्थित रंजना देवी और वार्ड नंबर सात से भाजपा समर्थित हितेश कुमार को विजयी घोषित किया गया है.

चंबा: भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली नगर पंचायत चुवाड़ी में संपन्न नगर निकाय चुनावों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा रहा है. सत्तासीन भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस समर्थित दो प्रत्याशी ही यहां पर पार्टी की लाज बचाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा एक सदस्य पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. हांलाकि विजयी पार्षद भाजपा संगठन से ही जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. विधायक के साथ दूरियां होने के चलते उनको अभी तक भाजपा के खाते में नहीं गिना जा रहा है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात को घोषित नतीजों के तहत नगर पंचायत चुवाड़ी के वार्ड नंबर 1 कुठेड़ से भाजपा समर्थित रोहित ने प्रतिद्वंदी पूजा शर्मा को 90 मतों के अंतर से पराजित किया. विजेता बने रोहित ने 172 और पूजा शर्मा को 72 मत हासिल हुए. इनके अलावा इस वार्ड से दंगल में उतरे तिलक राज को18 व चार वोट नोटा को पड़े. वार्ड नंबर दो भलाड़ा से कांग्रेस समर्थित सुरेंद्र सिंह ने चुन्नी लाल को 106 मतों से हराया. सुरेंद्र को 254 और चुन्नी लाल को 148 मत मिले, जबकि एक नोटा के नाम रहा.

वार्ड नंबर तीन से कुसुम विजयी

वार्ड नंबर तीन से कुसुम ने अनुवाला को 89 मतों से पराजित किया. कुसुम भी भाजपा समर्थित बताई जा रही हैं, लेकिन विधायक विक्रम जरयाल के साथ दूरियां होने के चलते इन्हें अभी तक किसी भी दल में नहीं गिना जा रहा है. वार्ड नंबर चार सुदली से कांग्रेस समर्थित कमल सिंह ने निर्मला देवी को 43 मतों से मात दी. वार्ड नंबर पांच मेडिकल कॉलोनी से रेखा देवी ने तुलसो देवी को 24 मतों से पराजित किया.

वार्ड नंबर छह कस्बा चुवाड़ी प्रथम से रंजना देवी ने एक रोमांचक मुकाबले में शालू को महज छह मतों के अंतर से हराया. इसी तरह वार्ड नंबर सात चुवाड़ी कस्बा द्वितीय में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली. यहां पर हितेश कुमार ने आठ वोट से विद्यासागर को पराजित किया

नतीजों पर एक नजर

वार्ड नंबर एक भाजपा समर्थित रोहित, वार्ड नंबर दो से कांग्रेस समर्थित सुरेंद्र सिंह, वार्ड नंबर तीन से कुसुम, वार्ड नंबर चार से कांग्रेस समर्थित कमल सिंह, वार्ड नंबर पांच से बीजेपी समर्थित रेखा देवी, वार्ड नंबर छह से बीजेपी समर्थित रंजना देवी और वार्ड नंबर सात से भाजपा समर्थित हितेश कुमार को विजयी घोषित किया गया है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.