डलहौजी: जिला चंबा में वन मंडलाधिकारी डलहौजी अवनि भूषण की अगुआई में वन विभाग ने खनन माफिया पर शिकंजा कसा है. वन विभाग ने उपमंडल भटियात के तहत आने वाली तारागढ़ पंचायत के बैरियां गला में अवैध रूप से सड़क निर्माण में जुटी एक जेसीबी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
वन विभाग की अचानक छापेमारी से खनन माफिया में हड़कंप मच गया. लॉकडाउन के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने अवैध रूप से सड़क निर्माण करना शुरु कर दिया था, जबकि किसी भी प्रकार के सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होता है, लेकिन कुछ लोग विभाग की अनुमति के बिना सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. जिस पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई है.
वन मंडलाधिकारी डलहौजी अवनि भूषण ने कहा कि कुछ लोग एंक्रोचमेंट और इलीगल रोड बनाने में लगे हुए थे. जिसे किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. वन मंडलाधिकारी ने अवैध रूप से खनन करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग अपने घर तक सड़कें बनाएं, लेकिन कायदे के दायरे में रहते हुए यह काम किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में तीन बच्चों सहित 8 ने जीती कोरोना से जंग, जिला में अभी तक 219 लोग हुए स्वस्थ