चंबा: चुराह विधानसभा क्षेत्र के मसरूंड रेंज के अंतर्गत आने वाली बीट कदला में फॉरेस्ट गार्ड और ब्लॉक अधिकारियों के प्रयास देखने को मिल रहे हैं. मसरूंड रेंज के अंतर्गत आने वाले कंदला बीट में इन दिनों वन विभाग के दो कर्मचारियों ने चेकडैम का निर्माण कर प्राकृतिक रूप से पानी को बचाने की पहल शुरू की है. चेकडैम में करीब पांच लाख से अधिक पानी स्टोर करने की क्षमता है. जिससे कई गांव के लोगों को लाभ हो रहा है.
चेकडैम के पानी का इस्तेमाल लोग अपने और मवेशियों के लिए कर रहे हैं. बता दें कि कंदला बीट के कई गांव में पानी की किल्लत रहती है. इसके चलते वन विभाग द्वारा तैयार किये गए चेकडैम से पानी स्टोर किया जा रहा है जिसकी लम्बाई बारह मीटर और चोड़ाई 30 मीटर है. वन विभाग की यह पहल काबिले तारीफ है. इस तरह के चेकडैम वन विभाग और क्षेत्रों में भी बनाने की तैयारी में है.
चेकडैम से कांदल गांव सहित चार अन्य गांव को भी लाभ पहुंचा है. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पानी इकट्ठा किया गया है जो बहुत ही उचित कदम है. हमें खुशी है कि इस पानी का हम सही इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, इस चेकडैम को बनाने वाले फॉरेस्ट गार्ड केवल किशन का कहना है कि हमने काफी मेहनत से इन चेकडैम को बनाया है ताकि पास के गांवों को पानी की सुविधा मिल सके. चेकडैम में पांच लाख से अधिक लिटर पानी इकट्ठा होता है. हम इस तरह के और भी चेकडैम बनाएंगे ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.
ब्लॉक अधिकारी जगजीत चावला का कहना है कि चेकडैम से काफी लोग लाभ ले रहे हैं. कई गावों में पानी की समस्या थी लेकिन अब लोग इस चेकडैम से पानी की भरपाई कर सकते हैं. इस तरह और चेकडैम बनाने के लिए सोच रहे हैं.