चंबा: जिला के भद्रम गांव में दोपहर बाद अचानक एक घर में आग लग गई. जिसके चलते पूरा घर आग की चपेट में आने से उक्त परिवार को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा. गनीमत रही जब यह आग लगी उस समय घर के भीतर कोई नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन इस सर्दी के मौसम में इस परिवार को बेघर होना पड़ा है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं, आग के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. आग लगने से घर में रखा फ्रिज, टीवी, जरूरी दस्तावेज और कीमती समान आग की भेंट चढ़ गया.
पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि जब घर में आग लगी तो वह घर से बाहर थे. पड़ोस के लोगों ने फोन किया कि आपके घर में आग लग गई है, लेकिन जब हम घर पहुंचे तब तक घर जल चुका था. पड़ोस के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि सब जल गया था.
ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बाद बगीचों में सेब समेत गुठलीदार फलों की पौध लगाने में जुटे बागवान