चंबा: सवल पंचायत के सनवाल गांव में 2 गुटों में झगड़ा हो गया है. इस झगड़े में महिलाओं ने एक दूसरे को जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा किसी जमीनी विवाद की वजह से हुआ. महिलाओं के इस झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दो गुटों में जबरदस्त लड़ाई झगड़ा
सनवाल गांव में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर जबरदस्त लड़ाई झगड़ा हुआ. घर के आंगन में ही महिलाओं के दो गुट एक दूसरे पर डंडे बरसा रही हैं. वहीं, कुछ लोग इन्हें छुड़वाने का प्रयास करते भी नजर आए. कुछ लोग घर की छतों से इस मारपीट को खड़े होकर देखते हुए भी नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. वीडियो किसी ग्रामीण क्षेत्र का लग रहा है. हलांकि कुछ देर बाद ये लड़ाई खत्म हो गई. फिलहाल दोनों परिवारों की तरफ से कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई गई है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लड़ाई-झगड़े का यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन तक भी पहुंच गया है.
प्रशासन ने जांच के लिए बनाई टीम
एसडीएम मनीष चौधरी का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसकी तफ्तीश की जा रही है. लोगों का इकट्ठा होना कोरोना कर्फ्यू का भी उल्लंघन है तो ऐसे में प्रशासन ने एक टीम बनाई है जो इस मामले की जांच करेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: रामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार