चंबा: कोरोना वायरस से हिमाचल प्रदेश सरकार के कई विभागों को नुकसान भी झेलना पड़ा है. बता दें कि चंबा जिला में बिजली विभाग को इस लोगों की वजह से करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि लॉकडाउन लगते ही लोगों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई जिसके चलते कार्यालय भी बंद रहे.
जिला चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले करीब 6 मंडलों से बिजली विभाग को 3 करोड़ से ज्यादा के बिल लेने को हैं. हालांकि बिजली विभाग ने लोगों से आग्रह किया कि है बिजली विभाग ने जगह-जगह अपने काउंटर खोल दिए हैं तो वह लोग अपने बिजली का बिल चुकता करें.
इसके अलावा अगर जो लोग ऑनलाइन बिलिंग के माध्यम से बिल पे कर सकते हैं तो उन्हें भी कोई परेशान नहीं होगी. बिजली विभाग का कहना है कि पिछले 3 महीनों से जो बिल पेंडिंग पड़ा है वह जमा करवाएं, ताकि बिजली विभाग लोगों को बेहतर सेवाएं दे सकें.
चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा का कहना है कि चंबा जिला में इस महामारी के चलते पिछले 3 महीनों से बिजली उपभोक्ताओं से करीब 3 करोड़ का बिल लेने को है. हालांकि हमारी गुजारिश यही है कि उपभोक्ता अपना बिजली का बिल अलग-अलग माध्यम से जमा करवा सकते हैं जितनी जल्दी हो सके यह राशि बिजली विभाग के पास जमा करवा दें, ताकि बिजली विभाग लोगों के लिए बेहतर से बेहतर कार्य कर सकें.
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो अभी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार से पार हो चुका है. उसके बावजूद पिछले 3 महीनों से जहां प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है उसी के चलते अब बिजली विभाग का 3 करोड़ का बिल पेंडिंग होने से बिजली विभाग की समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन