चंबा: भूकम्प ने मानो चंबा को अपना घर बना लिया हो, 24 घंटे में पांच बार चंबा की धरती भूकम्प से दहल उठी है. जम्मू-कश्मीर के साथ हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत का माहौल है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है. वहीं, अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
-
Earthquake with a magnitude 5.0 on the Richter scale hit Jammu and Kashmir- Himachal Pradesh (Chamba) Border Region at 12:10 PM, today.
— ANI (@ANI) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earthquake with a magnitude 5.0 on the Richter scale hit Jammu and Kashmir- Himachal Pradesh (Chamba) Border Region at 12:10 PM, today.
— ANI (@ANI) September 9, 2019Earthquake with a magnitude 5.0 on the Richter scale hit Jammu and Kashmir- Himachal Pradesh (Chamba) Border Region at 12:10 PM, today.
— ANI (@ANI) September 9, 2019
वहीं दूसरी ओर डीसी विवेक भाटिया का कहना है कि आज तीन बार भूकम्प के झटके महसूस किये गए हैं, लेकिन जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि धैर्य बनाए रखें.
बता दें कि शनिवार देर रात को भी हिमाचल प्रदेश और असम में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने इस बात की जानकारी दी थी.
विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा में रात करीब 12 बजकर 05 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.4 आंकी गई थी.