चंबा: जिला में भूकंप के झटकों का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार के दिन का चंबा में चौथा झटका महसूस किया गया है. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है.
![earthquake in chamba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-earthquake-img-10001_09092019222416_0909f_1568048056_903.jpg)
जानकारी के अनुसार सोमवार रात नौ बजकर 27 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ है. दिन के चौथे झटके के बाद स्थानीय लोग सहम चुके हैं. बता दें कि चंबा में सोमवार को भूकंप का पहला झटका दोपहर 12 बजकर10 मिनट पर महसूस किया गया और इसकी तीव्रता 5.0 आंकी गई थी. इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट और 12 बजकर 57 मिनट पर क्रमश: 3.2 व 2.7 की तीव्रता वाले दो झटके लगे थे.
बता दें कि शनिवार देर रात को भी हिमाचल प्रदेश और असम में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने इस बात की जानकारी दी थी. विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा में रात करीब 12 बजकर 05 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर झटकों की तीव्रता 3.4 आंकी गई थी. वहीं, सोमवार को चंबा में एक के बाद एक भूकंप के झटकों से जिला के लोग दहशत में है. बहरहाल जिला में भूकंप के झटकों से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.