ETV Bharat / state

दिन में चौथी बार कांपी चंबा की धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज - चंबा में भूकंप के झटके महसूस

जिला में सोमवारा को चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. लगाता जारी भूकंप के सिलसिले से चंबा वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 4:00 AM IST

चंबा: जिला में भूकंप के झटकों का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार के दिन का चंबा में चौथा झटका महसूस किया गया है. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है.

earthquake in chamba
चंबा में भूकंप के झटके महसूस.

जानकारी के अनुसार सोमवार रात नौ बजकर 27 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ है. दिन के चौथे झटके के बाद स्थानीय लोग सहम चुके हैं. बता दें कि चंबा में सोमवार को भूकंप का पहला झटका दोपहर 12 बजकर10 मिनट पर महसूस किया गया और इसकी तीव्रता 5.0 आंकी गई थी. इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट और 12 बजकर 57 मिनट पर क्रमश: 3.2 व 2.7 की तीव्रता वाले दो झटके लगे थे.

earthquake in chamba
डिजाइन फोटो.

बता दें कि शनिवार देर रात को भी हिमाचल प्रदेश और असम में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने इस बात की जानकारी दी थी. विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा में रात करीब 12 बजकर 05 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर झटकों की तीव्रता 3.4 आंकी गई थी. वहीं, सोमवार को चंबा में एक के बाद एक भूकंप के झटकों से जिला के लोग दहशत में है. बहरहाल जिला में भूकंप के झटकों से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.

चंबा: जिला में भूकंप के झटकों का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार के दिन का चंबा में चौथा झटका महसूस किया गया है. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है.

earthquake in chamba
चंबा में भूकंप के झटके महसूस.

जानकारी के अनुसार सोमवार रात नौ बजकर 27 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ है. दिन के चौथे झटके के बाद स्थानीय लोग सहम चुके हैं. बता दें कि चंबा में सोमवार को भूकंप का पहला झटका दोपहर 12 बजकर10 मिनट पर महसूस किया गया और इसकी तीव्रता 5.0 आंकी गई थी. इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट और 12 बजकर 57 मिनट पर क्रमश: 3.2 व 2.7 की तीव्रता वाले दो झटके लगे थे.

earthquake in chamba
डिजाइन फोटो.

बता दें कि शनिवार देर रात को भी हिमाचल प्रदेश और असम में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने इस बात की जानकारी दी थी. विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा में रात करीब 12 बजकर 05 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर झटकों की तीव्रता 3.4 आंकी गई थी. वहीं, सोमवार को चंबा में एक के बाद एक भूकंप के झटकों से जिला के लोग दहशत में है. बहरहाल जिला में भूकंप के झटकों से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
जिले में भूकंप के झटकों का सिलसिला जारी है। सोमवार के दिन का चंबा में चौथा झटका महसूस किया गया है। जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है।
Body:जानकारी के अनुसार सोमवार रात 09:27 पर भूकंप का हल्का झटका महसूस हुआ है। जिससे कारण लोग भी सहमे हुए है। चूंकि सोमवार के दिन का यह चौथा झटका है। बता दे कि चंबा में सोमवार को भूकंप का पहला झटका दोपहर 12:10 पर गया और इसकी तीव्रता 5.0 आंकी गई थी। जिसके बाद 12:40 और 12:57 पर क्रमश: 3.2 व 2.7 की तीव्रता वाले दो झटके गए थे। Conclusion:बहरहाल चंबा में फिर भूकंप का झटका महसूस होने से लोग भी दहशत में है।


(1) Earthquake of Magnitude:5.0, Occurred on:09-09-2019, 12:10:31 IST, Lat:32.9 N & Long: 76.1 E, Depth: 5 Km, Region: Jammu and Kashmir- Himachal Pradesh (Chamba) Border Region

(2) Earthquake of Magnitude:3.2, Occurred on:09-09-2019, 12:40:16 IST, Lat:32.9 N & Long: 76.0 E, Depth: 5 Km, Region: Jammu and Kashmir- Himachal Pradesh (Chamba) Border Region

(3) Earthquake of Magnitude:2.7, Occurred on:09-09-2019, 12:57:51 IST, Lat:33.0 N & Long: 76.0 E, Depth: 5 Km, Region: Jammu and Kashmir- Himachal Pradesh (Chamba) Border Region
(4) Earthquake of Magnitude:3.2, Occurred on:09-09-2019, 21:27:37 IST, Lat:33.0 N & Long: 76.0 E, Depth: 10 Km, Region:Jammu & Kashmir-Himachal Pradesh (Chamba) Border
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.