चंबा: भारत और प्रदेश सरकार के सौजन्य से जोत नामक स्थान पर एक्स बैंड डॉप्लर वेदर रडार लगाया गया है. प्रदेश में इस तरह के तीन रडार लगने थे, इनमें से एक जोत में लगाया गया है और अभी टेस्टिंग फेज पर है. जल्द ही उक्त उपकरण अपना कार्य करना शुरू कर देगा. जोत पर डॉप्लर वेदर रडार के लगने से उक्त रडार 100 सिक्योर किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा. इसमें लाहौल स्पीति, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, ऊना और जम्मू कश्मीर राज्य के कुछ जिलें शामिल हैं. (Doppler Weather Radar System)
डॉप्लर वेदर रडार मौसम के प्रति अपनी सही जानकारी उपलब्ध करवाएगा. जैसे ओला वृष्टि, भारी तूफान, तेज बारिश और बादल फटने की सूचना आगामी तौर पर उपलब्ध हो सकेगी. जिससे नुकसान से बचा जा सकता है. इस तरह के तीन एक्स बैंड डॉप्लर वेदर रडार पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे. बता दें की अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून और सर्दियों के मौसम में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बादल फटने की घटनाएं सामने आती हैं. लेकिन अगर इस तरह की घटना का कुछ समय पहले पता लग जाए तो अलर्ट हुआ जा सकता है और भारी नुकसान से भी बचा जा सकता है. (Doppler Weather Radar System In Jot)
चंबा जिले के डीसी दुनी चंद राणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से एक्स बैंड डॉप्लर वेदर रडार सिस्टम चंबा जिला के जोत नामक स्थान पर लगाया गया है और जल्द यह सुविधाएं प्रदान करेगा. यह मौसम विभाग से संबधी जानकारी देगा. जानकारी देते हुए उपायुक्त DC राणा ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा शिमला, मंडी और चंबा के जोत में डॉपलर मौसम रडार सिस्टम लगाने के लिए स्थान चिह्नित किए गए थे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में 43 लाख क्विंटल से अधिक गेहूं उत्पादन का लक्ष्य: डॉ. अशोक कुमार