चंबा: ग्राम पंचायत कियानी में स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां बने सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस रास्ते लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.
कियानी पंचायत से जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है, फिर भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. बता दें कि शौचालय के कुछ दूरी पर ही बस स्टॉप है. यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग बस का इंतजार करते हैं. इसके अलावा महिलाएं और स्कूली बच्चे भी यहां से गुजरते हैं. गंदगी की वजह से लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर पाते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय लोगों से प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है.