भरमौर: उतर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं. इस बार भी मणिमहेश यात्रा पर अब तक 50 हजार ये ज्यादा यात्री आ चुके हैं. वहीं, इस यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने से मौत हो चुकी है. आज भी ऊना जिला के एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई. गौरीकुंड स्थित चिकित्सा शिविर में शुक्रवार को यात्री ने दम तोड़ा. मृतक की पहचान गोपाल शर्मा (52 वर्ष) के रूप में हुई है, जो तलहेड़ा गांव जिला ऊना के रहने वाले थे.
बता दें कि हिमाचल में इस बार 7 सितंबर को मणिमहेश यात्रा का आगाज हुआ, जो 23 सितबंर तक चलेगी. आज यात्रा पर आए ऊना जिले के एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई. गौरीकुंड स्थित चिकित्सा शिविर में शुक्रवार को यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है. सिविल अस्पताल भरमौर में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार गोपाल शर्मा अपने दोस्तों के साथ मणिमहेश यात्रा पर आया हुआ था. बीती रात डल झील पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. मौके पर तैनात रेस्क्यू टीम ने तुरंत यात्री को इलाज के लिए गौरीकुंड चिकित्सा शिविर लेकर पहुंचे. जहां शिविर में ही चिकित्सकों ने उसका उपचार किया, लेकिन शुक्रवार सुबह गोपाल शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. मयंक शर्मा ने कहा हार्ट अटैक से यात्री की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल भरमौर में किया गया है. उधर, पुलिस का कहना है कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि मणिमहेश यात्रा में इस बार मौत का आंकड़ा चार पहुंच गया है.