ETV Bharat / state

VIDEO: वार्षिक वितरण समारोह के दौरान नाटी पर झूमते नजर आए विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज - विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज

प्रदेश में भाजपा के नेता, मंत्री और पूरी सरकार नाटियों  को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिला चंबा में विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज एक वार्षिक वितरण समारोह में झूमते नजर आए.

Deputy Speaker Hans Raj danced on the phadi nati
वार्षिक वितरण समारोह के दौरान नाटी पर झूमते नजर आए विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 6:36 PM IST

चंबा: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में भाजपा के नेता, मंत्री और पूरी सरकार नाटियों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. क्या जयराम ठाकुर क्या उनके मंत्री कहीं ना कहीं किसी ना किसी कार्यक्रम में नाचते आपको जरूर दिखाई देंगे. इसी कड़ी में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज एक वार्षिक वितरण समारोह में झूमते नजर आए.

बता दें कि एक प्रस्तुति के दौरान वह पहाड़ी नाटी पर जमकर झूमे. इस दौरान चंबा सदर से विधायक पवन नैय्यर और जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने भी उनका साथ दिया और यह सिलसिला लगभग एक घंटा तक चलता रहा.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि नाटियों में झूमने की वजह से सरकार की पहले भी मीडिया में खूब किरकिरी हुई है, लेकिन इन बातों को दरकिनार रखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष लोक नृत्यों पर नाटी डालने से पीछे नहीं हटे.

ये भी पढ़ें: बिना भूमि अधिग्रहण के गलत दिशा में बना दिया पुल, बीच सड़क पर आ गया मकान

चंबा: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में भाजपा के नेता, मंत्री और पूरी सरकार नाटियों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. क्या जयराम ठाकुर क्या उनके मंत्री कहीं ना कहीं किसी ना किसी कार्यक्रम में नाचते आपको जरूर दिखाई देंगे. इसी कड़ी में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज एक वार्षिक वितरण समारोह में झूमते नजर आए.

बता दें कि एक प्रस्तुति के दौरान वह पहाड़ी नाटी पर जमकर झूमे. इस दौरान चंबा सदर से विधायक पवन नैय्यर और जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने भी उनका साथ दिया और यह सिलसिला लगभग एक घंटा तक चलता रहा.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि नाटियों में झूमने की वजह से सरकार की पहले भी मीडिया में खूब किरकिरी हुई है, लेकिन इन बातों को दरकिनार रखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष लोक नृत्यों पर नाटी डालने से पीछे नहीं हटे.

ये भी पढ़ें: बिना भूमि अधिग्रहण के गलत दिशा में बना दिया पुल, बीच सड़क पर आ गया मकान

Intro:विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज खूब नाचे मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद हो गाने पे ,


इन दिनों हिमाचल प्रदेश में भाजपा के नेता मंत्री और पूरी सरकार नाटियों  को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है क्या जयराम ठाकुर क्या उनके मंत्री कहीं ना कहीं किसी ना किसी कार्यक्रम में नाचते आपको जरूर दिखेंगे ,चम्बा जिला के किसी भाजपा नेता के यहाँ वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा था ,जिसके चलते यहाँ विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज भी पहुंचे और पहले तो बच्चो के कार्यक्रम को खूब देखा उसके साहब अपने पाँव नहीं थाम पाए और मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद हो हाय हाय  मेरे खिनुआ पहाड़ी गाने में खूब नाटी  पहले तो अकेले डालते दिखे फिर देखा कोई नहीं और फिर सबको बुलाते फिरते दिखेBody:दिखे हालंकि उनका साथ देने के लिए भी जरूर पहुंचे चम्बा सदर से विधायक पवन नैय्यर और जिला मार्केटिंग कमेटी  के अध्यक्ष डीएस ठाकुर और ये सिलिसला करीब एक घंटा तक चलता रहा हालंकि इन नाटियों  की वजह से सरकार की पहले भी मीडिया में खूब किरकिरी हुई है Conclusion:लेकिन साहब को क्या फर्क पड़ता है सरकार है तो सब मुमकिन है फ़िलहाल इस तरह की नाटियों  में  विधान सभा उपाध्यक्ष पहले भी नाचते देखे गए है जब भी किसी कार्यक्रम में पहुँचते है तो वहां नाचने की हमेशा मौज लेते दीखते है  विधान सभा उपाध्यक्ष ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.