ETV Bharat / state

पहाड़ी गाने पर थिरके BJP विधायक रमेश धवाला, डांस का वीडियो खूब हो रहा है वायरल - Joint legislative party Himachal Pradesh

पहाड़ी कांगड़ी गाने पर खूब थिरकते हुए बीजेपी विधायक एवं पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया.

Ramesh Dhawala
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:04 AM IST

चंबा: जिला का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साच पास पर बीजेपी के विधायक एव पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला के नाचने का विडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमे रमेश साहब पहाड़ी कांगड़ी गाने पर खूब थिरक रहे हैं. कुछ लोगों ने रमेश धवाला के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. जिसमें उनके साथ कुछ महिलाएं और लोग भी थिरक रहे हैं, ऐसे में लोग इस विडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़े: आग की भेंट चढ़ी गौशाला, जिंदा जले मवेशी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का एक जॉइंट विधायक दल हिमाचल के विभिन्न जिलों से होते हुए कुछ अनछुए पर्यटन स्थलों को चिन्हित करने के लिए आए थे. रमेश धवाला इस दल के मुखिया थे. चंबा से होते हुए यह दल साच पास से होकर पांगी और फिर लाहौल-स्पीति के दौरे के लिए निकल गए.

चंबा: जिला का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साच पास पर बीजेपी के विधायक एव पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला के नाचने का विडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमे रमेश साहब पहाड़ी कांगड़ी गाने पर खूब थिरक रहे हैं. कुछ लोगों ने रमेश धवाला के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. जिसमें उनके साथ कुछ महिलाएं और लोग भी थिरक रहे हैं, ऐसे में लोग इस विडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़े: आग की भेंट चढ़ी गौशाला, जिंदा जले मवेशी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का एक जॉइंट विधायक दल हिमाचल के विभिन्न जिलों से होते हुए कुछ अनछुए पर्यटन स्थलों को चिन्हित करने के लिए आए थे. रमेश धवाला इस दल के मुखिया थे. चंबा से होते हुए यह दल साच पास से होकर पांगी और फिर लाहौल-स्पीति के दौरे के लिए निकल गए.

Intro:चम्बा के साच पास पे भाजपा विधायक रमेश धवाला का डांस विडियो हो रहा वायरल ,पहाड़ी गाने पे खूब थिरके हैं रमेश धवाला .

वायरल वीडियो

आपने बहुत सारे नेताओं के अलग अलग तरह के कारनामे करने के विडियो देखे होंगे आपको चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साच पास पे भाजपा के विधायक एव पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला का नाचने का विडियो इ दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमे रमेश साहब पहाड़ी कांगड़ी गाने पे खूब थिरक रहे हैं ,उनके साथ कुछ महिलाएं और अन्य लोग भी खूब मौज मस्ती कर रहे हैं ,ऐसे में इस विडियो को लोग खूब पसनद कर रहे हैं ,Body:चंबा जिला से होते हुए हिमाचल प्रदेश विधान सभा का एक जॉइंट विधायक दल हिमाचल प्रदेश के अलग अलग जिलों से होते हुए अनछुए पर्यटन स्थलों को चिहिनित करने के लिए आये थे जिसमे रमेश धवाला उस दल के मुखिया थे ,ये लोग चंबा से होते हुए साच पास को क्रोस करते पांगी से आगे निकले थे फिर लाहुल स्पीती का दौरा किया था .Conclusion:इस दल में 18 विधायक शामिल थे जिनकी अगुवाई रमेश धवाला को सौंपी गी थी ,जाहिर सी बात है जब साच पास पे ये दल रुका तो उन्ही में से कुछ लोगों ने रमेश धवाला के नाचने के विडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया हैं जिसमे विधायक साहब खून नाती डालें हुए है जिसकी लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.