चंबा: जिला के किसानों को बर्फबारी के कारण खराब हुई उनकी फसलों के नुकसान की भरवाई अब प्रशासन करेगा. विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने डीसी चंबा को इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं.
दरअसल कुछ दिन पहले हुई भारी बर्फबारी से चुराह क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था जिससे वे काफी मायूस हो गए थे. विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने इसके लिए डीसी चंबा हरिकेश मीणा को आदेश जारी करते हुए कहा कि किसानों को जितना भी नुकसान हुआ है, उसका प्राक्कलन तैयार करके किसानों को मुआवजा दिया जाए. उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सभी किसानों की रिपोर्ट मंगवाकर जल्द भरपाई करवाने की बात भी कही.
विधानसभा उपाध्यक्ष चांजू स्कूल के वार्षिक वितरण समारोह के दौरान यहां पहुंचे थे. उन्होंने समारोह में उन्होंने होनहार मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि चांजू स्कूल चुराह में अलग स्थान रखता है. इस दौर में चांजू सबसे दूरदराज का इलाका होने के बावजूद यहां से काफी युवाओं ने इस स्कूल का नाम रोशन किया है. यहां से असिस्टंट प्रोफेसर सब इन्स्पेक्टर सहित कई महत्वपूर्ण पदों में यहां के युवाओं ने डंका बजाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का हुआ समापन, CM जयराम ने देव पालकी को दिया कंधा