ETV Bharat / state

क्राइम रेट कम करने के लिए चंबा पुलिस की नई पहल, डलहौजी से बनीखेत तक लगाई शिकायत पेटियां

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. पुलिस ने डलहौजी से बनीखेत तक जगह-जगह शिकायत पेटियां लगाई हैं.

author img

By

Published : Apr 30, 2019, 3:03 PM IST

चंबा पुलिस द्वारा लगाई गई शिकायत पेटियां

चंबा: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. पुलिस ने डलहौजी से बनीखेत तक जगह-जगह शिकायत पेटियां लगाई हैं. पुलिस का कहना है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्राइम रेट को कम करना है.

complaint boxes placed in chamba
चंबा पुलिस द्वारा लगाई गई शिकायत पेटी

इस पहल का मकसद जनता को पुलिस से जोड़ना है. पुलिस का कहना है कि लोग थाना चौकियों में आने से झिझकते हैं, जिस कारण कई अपराधों का खुलासा नहीं हो पाता. वहीं, अब इन शिकायत पेटियों में लोग किसी भी क्राइम से जुड़ी शिकायत आसानी से डाल सकते हैं. पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उनके द्वारा दी गई शिकायतों को 15 दिन के अंदर निपटा दिया जाएगा.

जानकारी देते डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा

डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने कहा कि कुछ क्राइम ऐसे होते हैं जिन्हें जनता जानती है, लेकिन सामने आकर कोई बोलता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद बस जनता और पुलिस का समन्वय अच्छा बनाए रखना है ताकि क्राइम रेट कम हो सके.

चंबा: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. पुलिस ने डलहौजी से बनीखेत तक जगह-जगह शिकायत पेटियां लगाई हैं. पुलिस का कहना है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्राइम रेट को कम करना है.

complaint boxes placed in chamba
चंबा पुलिस द्वारा लगाई गई शिकायत पेटी

इस पहल का मकसद जनता को पुलिस से जोड़ना है. पुलिस का कहना है कि लोग थाना चौकियों में आने से झिझकते हैं, जिस कारण कई अपराधों का खुलासा नहीं हो पाता. वहीं, अब इन शिकायत पेटियों में लोग किसी भी क्राइम से जुड़ी शिकायत आसानी से डाल सकते हैं. पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उनके द्वारा दी गई शिकायतों को 15 दिन के अंदर निपटा दिया जाएगा.

जानकारी देते डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा

डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने कहा कि कुछ क्राइम ऐसे होते हैं जिन्हें जनता जानती है, लेकिन सामने आकर कोई बोलता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद बस जनता और पुलिस का समन्वय अच्छा बनाए रखना है ताकि क्राइम रेट कम हो सके.


हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में पुलिस ने एक पहल शुरू की है जिसके चलते डलहौजी सहित बनीखेत तक जगह जगह शिकायत पेटियां लगाई गयी हैं ताकि लोग अपनी शिकायतें आसानी से इन शिकायत पेटियों में डाल सके पुलिस का मुख्या मकसद जनता और पुलिस से जुड़ाव करने का हैं जो लोग थाना चोकियों में किसी डर से नहीं आते हैं या कोई और वजह होती हैं वो अपनी शिकायत किसी भी क्राइम से जुडी हो अपनी शिकायत इन पतियों में डाल सकते हैं उनके नाम भी गुप्त रखे जाएंगे और इन शिकायतों को 15 दिन के भीतर निपटाने का भी पोलोचे ने प्रावधान रखा हैं सबसे बड़ी बात ये हैं की कुछ क्राइम ऐसे होते हैं जिन्हें जनता जानती है लेकिन कोई बोलता नहीं हैं इसका मकसद ये है की वो लोग किसी भी तरह के क्राइम से जुडी बातें शिकायत पतियों में डाल सकते हैं ताकि जनता और पुलिस का समन्वय अच्छा बना रहे और क्राइम रेट कम हो सके .

क्या कहते हैं डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा
 वही दूसरी और डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा का कहना हैं की हमने पब्लिक और पुलिस के बीच कैसे समन्वय बना रहे इसके लिए लोग जो थाना चौकियों में किसी डर से नहीं आते हैं वो लोग इन शिकायत पेटियों में अपनी शिकायतें डाल सकते हैं इन शिकायतों का निपटारा 15 दिनों के बाद किया जाएगा इसका मकसद लोगों का डर खत्म करना है ताकि लोगों को परेशानी ना झेलनी पड़े .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.