ETV Bharat / state

चंबा के लापता युवक मामले पर बोले CM जयराम, 'बेवजह राजनीतिक रंग देने की हो रही कोशिश'

सीएम जयराम ठाकुर ने चंबा जिले की भट्टियात तहसील से लापता हुए युवक के मामले पर कहा कि कुछ लोग ऐसी घटना को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 5:29 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कांगड़ा: चंबा जिले की भट्टियात तहसील से लापता हुए युवक के मामले में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले को राजनितिक रंग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव का माहौल है और कुछ लोग ऐसी घटनाओं को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

Cm on missing person
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लापता युवक की मां और बहन एक कार्यक्रम में उनसे मिली थी, जहां उन्हें आश्वस्त किया गया था कि कार्यक्रम के बाद उनकी बात सुनी जाएगी. उन्होंने कहा इस मामले में पुलिस अधिकारियों से भी बात की गई है.

सीएम ने कहा कि राजनीतिक तौर पर सरकार पर आरोप लगाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जिसमें विधायक पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवक की अंतिम मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया है और पुलिस उस इलाके की छानबीन कर रही है.

जानकारी देते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

बता दें कि पातका के गांव मढ़ निवासी प्रेम पुत्र रणजीत 24 मार्च से लापता है. परिजनों का कहना है कि वो कुंजर महादेव मंदिर में आयोजित नुआले में गया था, लेकिन इसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चल रहा है. इसके बाद से इस मामले को कांग्रेस नेता कुलदीप पठानिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

सोशल मीडिया पर उक्त गुमशुदा व्यक्ति की फोटो कई ग्रुप्स में शेयर करने के बाद 26 मार्च को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. पुलिस के अनुसार प्रदेश भर के अलावा पड़ोसी राज्यों के थानों को भी लापता युवक की फोटो व जानकारी दी गई है.

बताया जा रहा है कि 25 मार्च से युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही है. इससे पहले पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चुवाड़ी के इर्द-गिर्द गुमशुदा युवक की तलाश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. वहीं, पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से भी युवक को तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.

कांगड़ा: चंबा जिले की भट्टियात तहसील से लापता हुए युवक के मामले में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले को राजनितिक रंग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव का माहौल है और कुछ लोग ऐसी घटनाओं को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

Cm on missing person
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लापता युवक की मां और बहन एक कार्यक्रम में उनसे मिली थी, जहां उन्हें आश्वस्त किया गया था कि कार्यक्रम के बाद उनकी बात सुनी जाएगी. उन्होंने कहा इस मामले में पुलिस अधिकारियों से भी बात की गई है.

सीएम ने कहा कि राजनीतिक तौर पर सरकार पर आरोप लगाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जिसमें विधायक पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवक की अंतिम मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया है और पुलिस उस इलाके की छानबीन कर रही है.

जानकारी देते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

बता दें कि पातका के गांव मढ़ निवासी प्रेम पुत्र रणजीत 24 मार्च से लापता है. परिजनों का कहना है कि वो कुंजर महादेव मंदिर में आयोजित नुआले में गया था, लेकिन इसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चल रहा है. इसके बाद से इस मामले को कांग्रेस नेता कुलदीप पठानिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

सोशल मीडिया पर उक्त गुमशुदा व्यक्ति की फोटो कई ग्रुप्स में शेयर करने के बाद 26 मार्च को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. पुलिस के अनुसार प्रदेश भर के अलावा पड़ोसी राज्यों के थानों को भी लापता युवक की फोटो व जानकारी दी गई है.

बताया जा रहा है कि 25 मार्च से युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है, जिससे लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही है. इससे पहले पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चुवाड़ी के इर्द-गिर्द गुमशुदा युवक की तलाश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. वहीं, पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से भी युवक को तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.

चम्बा के लापता युवक का जल्द लगेगा, सीएम ने कहा राजनीतिक रंग देने की हो रही कोशिश
कांगड़ा, 24 अप्रैल
चंबा जिले की भट्टियात तहसील से लापता हुए युवक के मामले में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले को राजनितिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तह चुनाव का माहौल है और कुछ लोग ऐसी घटनाओं को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा लापता युवक की माँ और उनकी बहन कार्यक्रम में उनसे मिली थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि कार्यक्रम के बाद उनकी बात सुनी जाएगी। उन्होंने कहा इस मामले में पुलिस अधिकारियों से भी बात की गई। उन्होंने कहा की राजनीतक तौर पर सरकार पर आरोप लगाना उचित नही है। इस मामले की जांच चल रही है जिसमे विधायक पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले हर तरह से सहयोग मिल रहा है जिसके बाद आरोप लगाना उचित नही है। उन्होंने कहा की युवक की अंतिम मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया है और पुलिस उस इलाके की छानबीन कर रही है। बता दें कि पातका के गांव मढ़ निवासी प्रेम पुत्र रणजीत 24 मार्च से लापता है। परिजनों का कहना है कि वो कुंजर महादेव मंदिर में आयोजित नुआले में गया था लेकिन इसके बाद से युवक का कोई अता पता नही है। इसके बाद से इस मामले को कांग्रेस नेता कुलदीप पठानिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। 
बाइट
सीएम जयराम ठाकुर। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.